22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Result LIVE: भाजपा की गणित में उलझ गई कांग्रेस, उम्मीदवारों की सांसे फूली !, देखें RESULT

एमपी चुनाव का लाइव रिजल्ट.......

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.png

MP Election Result LIVE

बालाघाट। जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई। सुबह पहले डाक मत पत्रों की गिनती हुई है। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई। प्राम्भिक रुझान के अनुसार पहले राउंड में कांग्रेस तीन और भाजपा तीन सीट पर आगे है। जिले में बंपर वोटिंग और मतदान केंद्र ज्यादा होने से इस बार बैहर विधानसभा की गणना 21 टेबल, लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट की गणना 16-16 टेबल और कटंगी एवं वारासिवनी की गणना 14-14 टेबल पर हो रही है। जिले की 6 विधानसभा की मतगणना में सबसे पहले वारासिवनी विधानसभा और सबसे बाद में बैहर विधानसभा के परिणाम आएंगे। इस बार परसवाड़ा विधानसभा को छोड़कर सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

बैहर

भाजपा-10923 ( 992 से आगे)
कांग्रेस-9931

लांजी

भाजपा- 4044
कांग्रेस- 6626 (2582 से आगे)

परसवाड़ा

भाजपा- 3388
कांग्रेस-5248 (1860 से आगे)

बालाघाट

भाजपा-8678
कांग्रेस- 12481 (3803 से आगे)

वारासिवनी

भाजपा-4411 (529 से आगे)
कांग्रेस-3882

कटंगी

भाजपा-4734 (1083 से आगे)
कांग्रेस-3651