
10 acres of forest destroyed in mp (फोटो सोर्स- Freepik)
MP News: एक ओर जहां विश्व पर्यावरण दिवस पर शासन के प्रमुखों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने जल, जंगल और पेड़ बचाने की बड़ी-बड़ी बातें कीं, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण दिवस के अगले ही दिन बालाघाट जिले के ग्राम सालेटेका में करीब 33 हेक्टेयर भूमि पर फैले लगभग चार हजार छोटे-बड़े पेड़ों का जंगल उजाड़े जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर आरोप के घेरे में श्रीगुरुदेव राइस इंडस्ट्रीज प्रा. लि. कंपनी (छत्तीसगढ़) है। (10 acres of forest destroyed)
जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग ने 1 अप्रैल 2025 को उक्त भूमि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) को हस्तांतरित की थी। इसके बाद एमपीआईडीसी ने इस भूमि को कंपनी को लीज पर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने करीब 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि पर भी कब्जा कर निर्माण शुरु कर दिया। इस दौरान वहां लगे पेड़-पौधों को भी काट दिया गया।
इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शुकवार को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मधु भगत के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे किरनापुर के एसडीएम (आईएएस) कार्तिक जायसवाल ने मौके का निरीक्षण किया और कंपनी के कर्मचारियों से पेड़ काटने की अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे। कर्मचारी कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर पाए। स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद कराने के निर्देश दिए और लीज से अधिक भूमि पर कब्जा करने तथा पेड़ों की कटाई के मामले की बिंदुवार जांच कराने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।
Published on:
07 Jun 2025 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
