
MP News Road widening and beautification work in betul, road built in mp
MP News: महानगरों की तर्ज पर शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्गीकरण करने बैतूल नगर पालिका को सड़क सुरक्षा मद से 1.97 करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगाने की प्रक्रिया की जाएगी। इस राशि से शहर के चार चौक-चौराहों का सौंदर्याकरण कराया जाना है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्टर विकास योजना के चतुर्थ चरण के तहत नगर पालिका को नगरी प्रशासन से 5 करोड़ 92 लाख का बजट शहर के प्रमुख ६ चौक-चौराहों के सौंदर्याकरण के लिए मिला है। जिसके टेंडर भी हो चुके हैं। (road built in mp)
नगर पालिका ने कॉलेज चौक सहित अखाड़ा चौक, कोतवाली के पास और मैकेनिक चौक गंज में सौंदर्याकरण और चौड़ीकरण करने के लिए प्रस्ताव बनाकर नगरीय प्रशासन को भेजा था। जिसके बाद नगरीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा मद से 1.97 करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। टीएस मिलने के बाद नगर पालिका द्वारा अब टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। जिसके बाद जल्द इन चौक-चौराहों का स्वरूप बदलेगा।
चौक-चौराहे सकरे होने से लगता है जाम शहर के चौक-चौराहों की चौड़ाई काफी कम है। चौराहे सकरे होने से आए दिन सड़क पर जाम लगता है। खासकर लल्ली चौक, गंज नंदी चौक, कॉलेज चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य शामिल है। योजना के तहत सभी चौक चौराहों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वर्तमान की अपेक्षा इन्हें और अधिक चौड़ा किया जाएगा ताकि आवागमन बेहतर तरीके से हो सके। वहीं चौराहों पर संकेतक भी लगाए जाएंगे।
सभी चौराहों की डिजाइन होगी अलग नगरपालिका ने चौराहों के सौंदर्याकरण और चौड़ीकरण को लेकर जो डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की है, उसमें प्रत्येक चौराहों का आकार और डिजाइन अलग-अलग होगा। कोई चौराहा गोलाकार आकृति में बनाया जाएगा तो कोई षष्ठकोण आकार का होगा। इसके अलावा त्रिभुजा आकार के चौराहे भी बनाए जाएंगे। चौराहों का डाईंग डिजाइन भी पूर्व में एप्रूवल हो चुका है।
सड़क सुरक्षा मद से मिलने वाली राशि से नगरपालिका द्वारा न सिर्फ चौक-चौराहों का चौड़ीकरण कराया जाएगा बल्कि पुलिया और रोड का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं इनमें से एक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए जाने का प्लान किया गया है। इन चार प्रोजेक्टों पर जल्द काम शुरु किए जाने की तैयारी नगरपालिका द्वारा की जार ही है। वर्तमान में चौक-चौराहों पर रोटरी नहीं होने की वजह से वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के तहत चौक-चौराहों के सौंदर्याकरण के लिए नगर पालिका को 5.92 करोड़ रुपए का बजट मिला है। नपा ने शहर के सात चौक-चौराहों का सौंदर्याकरण और चौड़ीकरण के लिए चयन किया है। इनमें कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, शिवाजी चौक, लल्ली चौक और गंज नंदी चौक शामिल हैं। इन चौक-चौराहों पर पार्किंग की व्यवस्था और आरआरसी नाली का निर्माण भी कराना शामिल है।
शहर के जिन सात प्रमुख चौराहों का सौंदर्याकरण करना है उनमें प्रत्येक चौराहों पर 45 से 50 लाख रुपए का खर्चा आना बताया जा रहा है। इसके अलावा नाली निर्माण और पार्किंग में भी खर्चा किया जाना है। इस प्रकार कुल 5 करोड़ 92 लाख 92 हजार 263 रुपए सौंदर्यौकरण पर खर्चा आना बताया जा रहा है। नगरपालिका के मुताबिक चौराहों का पूरी तरह से स्वरूप बदला जाएगा। चौराहे पहले से अधिक चौड़े होंगे और आवागमन की सुविधा भी इससे बेहतर हो जाएगी।वर्तमान में चौराहे संकरे होने की वजह से कई बार जाम की जाता है।
कॉलेज चौक सहित तीन अन्य चौक-चौराहों के सौंदर्याकरण के लिए डीपीआर बनाकर नगरीय प्रशासन को मंजूरी के लिए भेजी गई थी। सड़क सुरक्षा मद से १.९७ करोड़ रुपए की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। नपा द्वारा जल्द टेंडर लगाकर काम शुरु किया जाएगा।- सतीश मटसेनिया, सीएमओ नगरपालिका बैतूल
Published on:
07 Jun 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
