
Cat Food from Bakrid sacrifice remains (फोटो सोर्स- Freepik)
MP News: भोपाल शहर में इस बार बकरीद पर कुर्बानी (Bakrid sacrifice) के बाद निकलने वाले मांस के अवशेषों का उपयोग जानवरों के दाने बनाने में किया जाएगा। नगर निगम ने यह तय किया है कि इन अवशेषों को आदमपुर छावनी स्थित रेंडरिंग प्लांट में भेजा जाएगा, जहां इनसे मुर्गियों और बिल्लियों के लिए पौष्टिक दाना तैयार किया जाएगा। (Cat Food from Bakrid sacrifice)
महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। यह मप्र का पहला ऐसा प्लांट है, जो स्लाटर वेस्ट को पर्यावरण के अनुकूल बदलते हुए उपयोगी बनाएगा। निगम ने वार्डवार अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग सीधे संपर्क कर सकें। महापौर ने कहा कि मेरी सभी धर्मावलंबियों से अपील है कि कुर्बानी के अवशेष गली, नालियों या खुले स्थानों पर न फेंकै। साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अवशेष निगम की गाड़ियों को सौंपें या निर्धारित कंटेनरों में ही डालें।
Published on:
07 Jun 2025 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
