3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरीद की कुर्बानी के अवशेषों से बनेगा Cat Food, ऐसा होगा तैयार!

Cat Food from Bakrid sacrifice remains: भोपाल नगर निगम की बकरीद या ईद-अल-अजहा पर अनोखी पहल करेगी। कुर्बानी के अवशेष से बनेगा मुर्गियों और बिल्लियों का दाना। (MP News)

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jun 07, 2025

Cat Food from Bakrid sacrifice remains mp news

Cat Food from Bakrid sacrifice remains (फोटो सोर्स- Freepik)

MP News: भोपाल शहर में इस बार बकरीद पर कुर्बानी (Bakrid sacrifice) के बाद निकलने वाले मांस के अवशेषों का उपयोग जानवरों के दाने बनाने में किया जाएगा। नगर निगम ने यह तय किया है कि इन अवशेषों को आदमपुर छावनी स्थित रेंडरिंग प्लांट में भेजा जाएगा, जहां इनसे मुर्गियों और बिल्लियों के लिए पौष्टिक दाना तैयार किया जाएगा। (Cat Food from Bakrid sacrifice)

महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। यह मप्र का पहला ऐसा प्लांट है, जो स्लाटर वेस्ट को पर्यावरण के अनुकूल बदलते हुए उपयोगी बनाएगा। निगम ने वार्डवार अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग सीधे संपर्क कर सकें। महापौर ने कहा कि मेरी सभी धर्मावलंबियों से अपील है कि कुर्बानी के अवशेष गली, नालियों या खुले स्थानों पर न फेंकै। साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अवशेष निगम की गाड़ियों को सौंपें या निर्धारित कंटेनरों में ही डालें।

यह भी पढ़े- बकरीद पर अलर्ट! कुर्बानी की वीडियो शेयर करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

निगम की तैयारियां

  • सफाई व्यवस्था के खास इंतजाम।
  • निगम की 21 जोनल टीमें गठित ।
  • 35 वाडौं में गाड़ियां कुर्बानी अवशेष इकट्ठा करेंगी।
  • 91 कंटेनर शहर में लगाए जाएंगे।
  • 43 अस्थायी पशुवध गृह बनाए गए हैं।
  • स्टोरेज पॉइंट पर रसायनों की व्यवस्था।

कैसे काम करता है

  • अवशेष इकट्ठे किए जाते हैं।
  • इन्हें छोटे टुकड़ों में काटा जाता है।
  • रेडरिंग प्लांट पशु अवशेष (मांस, चबी, हड्डी,) उच्च तापमान पर पकाया जाता है। - अंत में तैयार होता है पशु आहार।