7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरीद पर अलर्ट! कुर्बानी की वीडियो शेयर करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

MP News: ईद अल अजहा (Eid Al-Adha), मोहर्रम और सावन के मद्देनजर खरगोन कलेक्ट्रेट में शांति समिति बैठक हुई। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कुर्बानी (Bakrid sacrifice) के फोटो-वीडियो वायरल करने पर सख्ती जताई।

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

Jun 06, 2025

200 tons of remains of sacrifice found in Bhopal on Bakrid

Bakrid News (फोटो सोर्स- ANI)

MP News: आगामी ईद उल अजहा (Eid Al-Adha), मोहर्रम, गुरुपूर्णिमा, सावन माह की कावड़ यात्रा एवं अन्य त्योहारों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट में हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा-त्योहार सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे, सौहार्द के साथ मनाएंगे।

कलेक्टर ने कहा जिले में कहीं भी विवाद की स्थिति बनें। व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से खड़ा है। एसपी धर्मराज मीणा ने कहा आपकी जिमेदारी है कि यहां लिए निर्णयों की जानकारी गांव, कस्बों तक पहुंचाएं। विवाद होने पर प्रशासन को बताएं, कानून हाथ में न लें।

यह भी पढ़े- एमपी कैडर के IAS अफसर ने बकरीद से पहले दे दिया बड़ा बयान, बोले- पशुओं का खून बहाना…

मुस्लिम समाज ध्यान रखे- न हो फोटो और वीडियो वायरल

मुस्लिम समाज के लोग इस बात का ध्यान रखें कि त्योहार में कुर्बानी (Bakrid sacrifice) के फोटो, वीडियो वायरल न करें। सोशल मीडिया में पोस्ट न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। बैठक में एसपी धर्मराज मीणा, नपा अध्यक्ष छाया जोशी, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम बीएस कलेश, शांति समिति सदस्य मौजूद थे।

सफाई के लिए व्यवस्थाएं करेगी नपा

ईद-उल-अजहा के त्योहार में सफाई, कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों के निस्तारण के लिए नपा मुस्लिम बहुल वार्डों में व्यवस्थाएं कर रही है। अवशेष उठाने, सफाई के लिए कचरा वाहन, पानी टैंकर तैनात रहेंगे। ईदगाह के पास पार्किंग व्यवस्था होगी। पहुंच मार्ग दुरुस्त कर रहे हैं। मुस्लिम धर्म के सदस्यों ने कहा सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके लिए उनके वालिंटियर्स वार्ड में तैनात रखेंगे।