26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्टम मिलिंग-चावल जमा नहीं करने वाले 24 मिलर्स को नोटिस जारी

धान का उठाव करने के बाद भी जमा नहीं किया चावलकलेक्टर के निर्देश के बाद विपणन विभाग ने जारी किया नोटिस

2 min read
Google source verification
nnnnnnn.jpg


बालाघाट. शासन की नीति के तहत जिले के अधिकांश राइस मिलर्स ने धान के बदले चावल जमा नहीं किया है। जिले के 107 राइस मिलर्स में से केवल 4 मिलर्स ही ऐसे है, जिन्होंने जितने धान का उठाव किया है उसका शत-प्रतिशत चावल जमा कर दिया है। जबकि 79 ऐसे मिलर्स है जिन्होंने विभाग की सख्ती के बाद चावल जमा करना प्रारंभ किया है। जबकि 24 मिलर्स ने अभी तक चावल जमा नहीं किया है। जिन्हें विपणन विभाग ने नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को शासन के नियमों के तहत पंजीकृत मिलर्स को मिलिंग के लिए प्रदाय किया जाता है। जिसका चावल बनाकर समयावधि में मिलर्स को जमा करना होता है। लेकिन इस मिलिंग कार्य में राइस मिलर्स लापरवाही बरते हैं। मिलर्स मोनु भगत ने बताया कि विपणन विभाग समय पर आरओ जारी नहीं कर रहा है। जिसके कारण बड़ी मात्रा में धान गोदामों में भंडारित है। मिलर्स, मिलिंग करने के लिए तैयार है, लेकिन विभाग को आरओ जारी करना पड़ेगा।
जिला विपणन अधिकारी हीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि 17 अगस्त को कलेक्टर ने कस्टम मिलिंग की समीक्षा की थी। कलेक्टर ने धान के उठाव के बावजूद चावल जमा नहीं करने वाले 24 मिलर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते 24 मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आरओ के आदेश भी जारी हो गए है। समानुपातिक क्रम में मिलर्स को आरओ भी प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि धान का उठाव करने वाले मिलर्स से 33 हजार मीट्रिक टन धान को जमा कराया जाना है, जो मिलर्स ने जमा नहीं किए है।
इन्हें जारी हुआ नोटिस
जिला विपणन अधिकारी हीरेंद्र रघुवंशी ने धान का उठाव करने के बावजूद चावल नहीं देने वाले 24 मिलर्स को नोटिस जारी किया है। इन मिलर्स को सात दिनों का समय दिया गया है। समयावधि में चावल जमा नहीं करने पर राइस मिलर्स को ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम राइस मिल बोलेगांव, पटेल राइस उद्योग, फरहान राइस मिल ठेमा, मेसर्स शुभम परबायलिंग मेंहदीवाड़ा वारासिवनी, मां पूर्णा राइस मिल चिचोली, श्री गोपाल एग्रोटेक, लक्ष्मी राइस उद्योग मेंहदीवाड़ा, पाराशर राइस मिल हिर्री, विजय राइस मिल कोसमी बालाघाट, बालाजी परबायलिंग इंडस्ट्रीज, केशर एग्रोटेक, शक्ति राइस मिल बेहरई बालाघाट, श्री दिनदयाल देशमुख कटंगी, हर्ष राइस उद्योग गर्रा, आहुजा राइस एंड मसाला उद्योग, अमर राइस इंडस्ट्रीज, एमएम राइस उद्योग कोसमी बालाघाट, सतनाम परबायलिंग, पारधी राइस इंडस्ट्रीज, शुभम राइस उद्योग वारासिवनी, गौरी राइस इंडस्ट्रीज सिवनीखुर्द, मेसर्स परी राइस मिल कटंगी, श्री महालक्ष्मी राइस मिल एंड परबॉयलिंग उद्योग और सुगंधा राइस मिल गुडरूघाट कटंगी को नोटिस किया गया है।