20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के गूंजे नारे

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहर में निकली विशाल रैली

less than 1 minute read
Google source verification
एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के गूंजे नारे

एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के गूंजे नारे

बालाघाट/कटंगी। क्षेत्र में आदिवासी समुदाय ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कटंगी में अभा आदिवासी विकास परिषद, गोंडवाना महासभा एवं आदिवासी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में शहर में विशाल रैली निकाली गई। एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे चारों तरफ गूंजे। गोड़ी धर्म, संस्कृति रक्षा, सामाजिक जागृति और विकास के लिए परंपरा अनुसार जन जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शहर के एक निजी लॉन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सखाराम इनवाती ने की। वहीं न्यायधीश नीतिन कुंभरे और अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े मुख्य अतिथि रहे। विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए मनाया जाता है।
न्यायधीश नीतिन कुंभरेे ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करे एवं समाज के लोगों से आपस में संगठित करें।
यह रहे शामिल
समारोह में डीएस कुंभरे, जनपद सदस्य बबीता वरकड़े, ओमसिंह परते, सरपंच ओमप्रकाश उइके, पप्पु देशमुख, घनश्याम कुंजाम, सुखदेव सलामे, रमेश इनवाते, पार्षद मितेश कुंभरे, अर्पणा राउत, अवतार बघेल, सागर कटौते, जेठूसिंह टेकाम, हेमू कुमरे, बंडू राउत, लक्ष्मीचंद धुर्वे, विकेश कटौते, यशवंत टेकाम, फत्तुलाल उइके, विनोद डहरवाल, देमाबाई पन्द्रे, ओमप्रकाश वरकड़े, ओमसिंह परते, रामप्रसाद भलावी आदि उपस्थित रहे।

समारोह में डीएस कुंभरे, जनपद सदस्य बबीता वरकड़े, ओमसिंह परते, सरपंच ओमप्रकाश उइके, पप्पु देशमुख, घनश्याम कुंजाम, सुखदेव सलामे, रमेश इनवाते, पार्षद मितेश कुंभरे, अर्पणा राउत, अवतार बघेल, सागर कटौते, जेठूसिंह टेकाम, हेमू कुमरे, बंडू राउत, लक्ष्मीचंद धुर्वे, विकेश कटौते, यशवंत टेकाम, फत्तुलाल उइके, विनोद डहरवाल, देमाबाई पन्द्रे, ओमप्रकाश वरकड़े, ओमसिंह परते, रामप्रसाद भलावी आदि उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग