
बालाघाट. बिरसा क्षेत्र के दमोह के समीप सुन्धीरटोला में एक अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक फोफसा साडरा निवासी मोनू उर्फ जितेन्द्र पिता सेवकराम जामुलकर (२३) के शव का पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम किया।
मामला संबंध में मृतक जितेन्द्र के भाई सतेन्द्र ने बताया कि जितेन्द्र अपने मामा भाई बिरसा निवासी दुर्गेश दहीकर के साथ बाइक से शाम करीब ५.३० बजे बिरसा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दमोह के समीप सुन्धीरटोला में एक अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित दोनों युवक गिर गए जिन्हें गंभीर चोट आई। इसकी सूचना मामा रविन्द्र को मोबाइल से मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच दोनों घायलों को बिरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां जितेन्द्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल लाते समय रास्ते में जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग डायरी जांच के लिए संबंधित थाना को भेजी।
छात्रावास की बाउण्ड्रीवॉल से गिरकर १२ वीं का छात्र घायल
बालाघाट. शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास कचनारी की बाउण्ड्रीवॉल से गिरकर १२ वीं का एक छात्र घायल हो गया। घायल मछुरदा निवासी छात्र सुनील पिता गजेन्द्र कोराम (१७) को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
पर्चा देने उत्तर लिखने के लिए एक सहायक
मामला संबंध में छात्र सुनील ने बताया कि १२ कक्षा में शासकीय स्कूल कचनारी में पढ़ता है। जो छात्रावास में रहता है। गत दिवस छात्रावास का गेट बंद होने से बाउण्ड्रीवॉल से प्रवेश कर रहा था। इस दौरान अचानक नीचे गिर गया। जिससे दाहिने हाथ में चोट आने से प्लास्टर बांधा गया। छात्र का १० मार्च को अंग्रेजी विषय का पर्चा है। जिससे छात्र के द्वारा पर्चा देने उत्तर लिखने के लिए एक सहायक की सुविधा देने भी प्रक्रिया की जा रही है।
Published on:
07 Mar 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
