16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की हुई मौत

घटना के बाद पुलिस ने निजी क्लीनिक को किया सीलडॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे परिजनपुलिस की समझाइश पर माने परिजन

2 min read
Google source verification
16_balaghat_112.jpg


बालाघाट/लांजी. लांजी मुख्यालय में एक निजी क्लीनिक में गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग। पुलिस की समझाइश पर परिजन शांत हुए। घटना के बाद पुलिस ने निजी क्लीनिक को सील कर दिया है। इस घटना में ओमकार पिता स्व. रामभाऊ कर्राहे (44) निवासी बिसोनी की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार ग्राम बिसोनी के वार्ड क्रमांक 5 निवासी ओमकार कर्राहे को खांसी की शिकायत थी। जो 15 मार्च को अपनी पत्नी और बेटी के साथ उपचार कराने नगर के दशन क्लीनिक पहुंचे थे। जहां उनका इलाज डॉक्टर वर्षा सिंग ने किया। स्टाफ से इंजेक्शन लगाने को कहा। स्टाफ के इंजेक्शन लगाते ही ओमकार कर्राहे को खांसी आई और उल्टी हुई, वह बेसुध हो गया। जिसके बाद क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर वर्षा सिंग के पति राधेश्याम मीणा और स्टाफ ने ओमकार को सिविल अस्पताल में लाकर रख दिया। अस्पताल में परीक्षण करने के बाद बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम ने ओमकार कर्राहे को मृत घोषित कर दिया। वहीं रात अधिक होने की वजह से मृतक ओमकार कर्राहे के शव को मर्चुरी में रखा गया था। 16 मार्च को उसका पीएम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया। शनिवार की सुबह से ही पुलिस टीम अस्पताल में मौजूद रही। पीएम होते तक अस्पताल में गहमागहमी का माहौल बना रहा। परंतु पुलिस की मुस्तैदी से किसी भी प्रकार से कोई वाद-विवाद नहीं हुआ। इस घटना के बाद एसडीओपी सतेंद्र घनघोरिया के निर्देशन में पुलिस ने क्लीनिक को सील कर दिया। क्लीनिक की संचालिका डॉ. वर्षा सिंह के पति राधेश्याम मीणा से पूछताछ भी की।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
पीएम के बाद जब डॉक्टरों ने ओमकार कर्राहे का शव परिजनों को सौंपा तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने डॉ. वर्षा सिंह को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने परिजनों को समझाइश दी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। इसके बाद परिजनों ने शव को प्राप्त किया। वहीं गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग