
एक आरोपी गिरफ्तार, 990 नशीली गोलियां जब्त
ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के व्यापार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने फिर एक कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 990 नशीली गोलियों को जब्त किया है।
बालाघाट. ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के व्यापार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने फिर एक कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 990 नशीली गोलियों को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध रुप से नशीली गोली (साइकोट्रोपिक ड्रग) की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सूचना तंत्र मजबूत किया गया था। ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। नशीली गोली बेचने का प्रयास कर रहे एक युवक को बायपास रोड के पास दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीलचंद पिता नंदराम मते (42) निवासी वार्ड क्रमांक 19 हैंडपंप के पास ग्राम ओकासी थाना किरनापुर हाल मुकाम भरवेली बताया। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एनडीपीएस प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए साइकोट्रोपिक ड्रग के 99 पत्ते यानी 990 नशीली गोलियों को जब्त किया। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एसपी समीर सौरभ, एएसपी विजय डाबर ने ने अवैध मादक पदार्थों के व्यापार करने वाले, नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार और नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस निर्देश के पालन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
Published on:
26 May 2024 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
