
Operation against Naxalites: मध्य प्रदेश में नक्सलियों को ढेर करने की पहल शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। खासतौर पर बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। हाल ही में बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली अपनी पोजीशन छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके से ग्रेनेड लॉन्चर, मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल ही में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश की ओर उनका मूवमेंट तेज हो सकता है। इसे देखते हुए राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बालाघाट जिले के राजा डेरा और केकेडेवाड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ और पुलिस की टीम पर करीब 20 नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों की ताबड़तोड़ गोलीबारी के चलते नक्सली घबराकर भाग निकले। मौके से बरामद हथियारों और अन्य सामग्री से साफ है कि नक्सली इलाके में बड़ी साजिश रच रहे थे।
प्रदेश के गृह मंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों को और मजबूत करने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने और विशेष बटालियन बनाने की बात कही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त किया जाए। इसके तहत लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग किया जा रहा है।
Published on:
10 Feb 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
