
तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच घायल, बड़ी घटना टली
बालाघाट/परसवाड़ा. एक तेज रफ्तार यात्री बस मंगलवार को पेड़ से टकरा गई। घटना में पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में भर्ती कराया गया है। जहां से उपचार के बाद चार घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घटना के दौरान यात्री बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घटना परसवाड़ा से लामता रोड पर कालापानी के पास दोपहर करीब 12 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह मंगलवार को भी परसवाड़ा से लामता होते हुए यात्री बस बालाघाट आ रही थी। तेज रफ्तार यात्री बस लामता रोड पर कालापानी के समीप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही परसवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र बघेल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रहा कि छोटे बच्चों को कुछ नहीं हुआ। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस घटना में राकेश पिता भवानी सुरेधर (31) निवासी गर्रा बालाघाट, निकिता पिता नेतलाल गौरे (20) निवासी बालाघाट, पूजा पति राकेश सुरेधर (31) निवासी बालाघाट, अरुना बाई पति स्व. सुद्द बारेकर (50) निवासी परसवाड़ा शामिल है। घायलों में पूजा को छोडकऱ सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में बुजुर्ग महिला सुभ्रता गौरे ने बताया कि वह और उनका आठ लोगों का पूरा परिवार बस में सवार था। पूरी बस में करीब 15 यात्री सवार थे। परसवाड़ा से करीब दोपहर 12 बजे लामता-बालाघाट जा रही तेज गति की यात्री बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित हो गई। बस सडक़ को छोड़ते हुए नीचे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार पांच लोग घायल हो गए।
Published on:
04 Apr 2023 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
