Snake- अजब-गजब मध्यप्रदेश में फिर एक कमाल का वाकया हुआ। एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। युवक व उसके परिजन घबरा उठे और उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाने लगे। इधर जिस सांप ने युवक को काटा था, कुछ ही देर में उसने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। परिजन सर्पदंश से पीड़ित युवक के साथ मरे हुए सांप को भी लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहरीला सांप देखकर अस्पताल में हड़कंप सा मच गया। स्टाफ ने सांप को तुरंत बाहर फिंकवाया और डॉक्टरों ने घायल युवक का इलाज शुरु किया। युवक को डसने के बाद दम तोड़नेवाला सांप डोंगर बेलिया प्रजाति का था जोकि बेहद जहरीला माना जाता है।
बारिश शुरु होते ही प्रदेश में सर्पदंश की कई घटनाएं हो रहीं हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं के बीच एक अजीब सा केस भी सामने आया। प्रदेश के बालाघाट में नवेगांव थाना के खुड़सोड़ी निवासी सचिन नगपुरे को जहरीले सांप ने काट लिया। घायल सचिन को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि 2 मिनट के अंदर ही जहरीला सांप तड़प तड़प कर मर गया।
25 साल का सचिन नगपुरे खेत में काम कर रहा था तभी एक जहरीला सांप बाएं पैर के नीचे आ गया। सांप ने उसके पैर में काट लिया। सचिन अस्वस्थ हो गया और इधर कुछ ही मिनटों में सांप की मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सचिन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया जहां उसका उपचार जारी है।
Updated on:
20 Jun 2025 09:07 pm
Published on:
20 Jun 2025 09:06 pm