
पुलिस जवानों को मास्क और सेनेटाइज वितरण कर किया सम्मान
बालाघाट. बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूप में पुलिस अधिकारियों व जवानों का सम्मान किया। इस दौरान पुलिस जवानों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक की दवा व मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेशराव, उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।
इस दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में मैदानी अमला ने जिसमें थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक कोरोना वायरस के रोकथाम में महती भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २० मार्च से जनता कफ्र्यू का आव्हान किया जिसमें पूरे देशवासियों ने साथ दिया। तब से जिले में भी लाकडाउन किया गया है। जब से पुलिस जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कड़ी धूप में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन किया है। उनको आज प्रोत्साहित व सम्माान करने का समय है। जिससे पुलिस जवानों का सम्मान किया गया। कोरोना वायरस की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, नपा विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य अमले ने अपनी बखूबी जिम्मेदारी निभाकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरस्त रखी है। हम उनका सम्मान करना चाहते है। ऐसे जाबाज साथी का अभिनंदन करने अवसर हमें मिला है। उन्होंने जनता से आव्हान किया है कि इस वैश्विक महामारी में लाकडाउन का पालन करते हुए सावधानी बरते। इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे।
Published on:
01 May 2020 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
