Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई जमकर फायरिंग

Police Naxali Encounter : छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच एमपी के बालाघाट में भी पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से अबतक 80-90 राउंड फायर हो चुके हैं। ग्रेनेड लांचर, मैगजीन समेत खाने-पीने का सामान छोड़कर भागे नक्सली। सर्चिंग जारी।

less than 1 minute read
Google source verification
Police Naxali Encounter

Police Naxali Encounter : छत्तीसगढ़ में चल रही एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच मध्य प्रदेश के सरहदी जिले बालाघाट में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई है। हालांकि, इस मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके पर भारी तादाद में हथियारों का जखीरा और खाने-पीने का सामान छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल, हॉक फोर्स नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।

बता दें कि बालाघाट जिले के हट्टा थाना इलाके के राजा डेरा केकेडेवाड़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ है। मुठभेड़ तड़के की बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.के बंजारे ने बताया कि, नक्सल उन्नमूलन में लगी स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीजी) की टीम जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुए 18 से 20 सशस्त्र वर्दी धारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। आत्मरक्षा के लिए एसटीजी टीम के जवानों ने भी संतुलित जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग के बाद जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले।

यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज, यहां पढ़ें 09 फरवरी के सभी ताजा समाचार

सर्चिंग ऑपरेशन जारी

काफी देर मौके पर कोई मूवमेंट न दिखाई देने पर क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरु किया गया। इस दौरान मुठभेड़ वाले क्षेत्र में एक ग्रेनेड लांचर, एक मैगजीन, 07 जिंदा राउंड, खाने पीने के खाद्य सामग्री में चांवल, शक्कर, सोयाबीन बड़ी, तेल चाय पत्ती, जैसे खाद्य पदार्थ भी बरामद हुए हैं। बंजारे के अनुसार एसटीजी द्वारा 90 राउंड फायर किए गए। प्रभारी राम पदम शर्मा के रिपोर्ट करेन पर बीएनएस एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।