. तुअर दाल के दाम में तेजी आने से उसका तड़का लगना अब कम हो गया है। आलम यह है कि तुअर दाल गरीबों की थाली से पूरी तरह ही गायब हो गई है। गरीबों के भोजन में सबसे जरुरी माने जाने वाली दाल ने अब मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों का बजट भी बिगाड़ दिया है। इस समय तुअर दाल 200 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। पिछले दो महीने में महंगाई का सबसे ज्यादा असर दाल पर देखा गया है। मूंग, उड़द सभी दालों के भाव सौ रुपए से अधिक हो गए हैं।