
बैगा बाहुल्य गांव पहुंची प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन
बालाघाट। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम जिला मुख्यालय से 120 किमी. दूर आदिवासी वनांचल की बैगा बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित गांव मछुरदा पहुंची। यहां शिविर के माध्यम से रंजना, कोमो एवं मछुरदा से पहुंचे करीब 250 लोगों को कंबलों का वितरण किया। आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी ने उपस्थित वनवासियों का नि:शुल्क उपचार कर दवाईयां दी। कड़ाके की इस ठंड में कंबल पाकर अति पिछड़ी जनजाति के लोग काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रमेश मेश्राम, सचिव महेन्द्र मेश्राम, संपत मेश्राम, समाज सेवी बच्चुमल वाधवानी, रफी अंसारी, ज्ञानचंद कालबेले, संतोष वैष्णव, अभिनव सिंहमारे, पूर्व सरपंच तातू धुर्वे, सरपंच मछुरदा जोन सिंह मरकाम, जयपाल सिंह वरकड़े आदि लोगो का सहयोग रहा।
संस्था के अध्यक्ष रमेश मेश्राम ने बताया कि यह संस्था विगत दस वर्षो से नि:स्वार्थ सेवा भाव से जरूरत मंदों की मदद कर रही हैं। जिसके चलते करीब 1 दर्जन से अधिक वनांचल क्षेत्र के गांव में गर्म कपड़े, कंबल, साडिय़ां और बच्चों के परिधानों वितरण कर चुका हैं और आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी के द्वारा संस्था से कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों की नि:शुल्क उपचार कर रहे हैं।
Published on:
22 Dec 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
