नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वावधान में तथा जिला मलेरिया विभाग के सौजन्य से जिले के समस्त विकासखंडों के 40 ग्रामों में मलेरिया निरोधक कार्य शालाए एवं 10 बाजार हाटों में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुनील अतुलकर, एके चाल्र्स, आशीष कश्यप, गीतिका कश्यप, डॉ. सरिता विश्वकर्मा, सीआर जंघेला नेयुके, अजय ठाकुर व समस्त विकासखंडों में पदस्त एनवायसी स्वयं सेवकों की एक टीम बनाई गई थी, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग का अमला, मलेरिया लिंक वर्कर्स व संबंधित ग्राम के युवा मंडल, महिला मंडल, प्रस्फुटन समितियों व ग्राम पंचायतों के सहयोग से जन जागरूकता का वातावरण बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी गई कि मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के आस-पास गंदे पानी का भराव न होने दें व बुखार आने पर तत्काल खून की जांच कराएं।