24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंघाड़ा की खेती से 70 हजार का मुनाफा

प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का सोमवार को नगर आगमन हुआ। उन्होंने कृषक चैन सिंह बैस के खेत में लगी फसलों का निरक्षण कर किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Yadav

Sep 19, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट/रामपायली। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का सोमवार को नगर आगमन हुआ। उन्होंने कृषक चैन सिंह बैस के खेत में लगी फसलों का निरक्षण कर किया। इसके बाद उन्होंने सिंघाड़े और धान की खेती का भी अवलोकन किया। इस दौरान कृषक चैनसिंह ने मंत्री बिसेन को सिंघाड़े की खेती का नवाचार प्रयोग व धान की बंदी में सिंघाड़े का उत्पादन कर मुनाफा कमाए जाने की दी। चैनसिंह ने बताया कि एक एकड़ की सिंघाड़े की खेती से 60 से 70 हजार का नगद मुनाफा अर्जित किया जा सकता है। अंत में मंत्री बिसेन ने कृषक चैन सिंह बैस को खेती उत्पादन में किए जा रहे परिश्रम को प्रोत्साहित करते हुए किसान संगोष्ठी खैरलांजी में आयोजित कार्यक्रम में सादर आमंत्रित कर सत्कार किए जाने की घोषणा की।
मंत्री बिसेन के निरीक्षण के दौरान एडीओ तुरकर, आत्मा से एस परिहार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सीएल बिसेन के साथ ही आत्मा समिति प्रमुख इंद्रराज दमाहे, पीयूष अग्रवाल, आशिक अली, रवि शंकर दास वैष्णव, उपसरपंच रजनीश नकाशे, शैलेश पाठक, बबलू चौहान, मनोहर रायकवार, राकेश कामड़ी, मुरलीधर बरमैयाा, रैकवार सोहनलाल, नेरकर, उषा शेंडे एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।