
बालाघाट. गर्रा रेलवे क्रॉसिंग में शीघ्र ही ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। विधायक गौरीशंकर बिसेन ने शनिवार को अपर रेल मंडल प्रबंधक नागपुर, रेलवे इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम, सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बीके 9 बालाघाट से कटंगी रेल्वे गर्रा चौकी पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। रेलवे अंडर पास और ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा।
विधायक बिसेन ने ब्रिज के बनने के पहले अंडर ग्राउंड ब्रिज एलएचएस के निर्माण स्थल का जायजा लिया। इस महत्वकांक्षी रेलवे अंडर पास और ब्रिज का कार्य समय रहते प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ताकि नगर और जिले के साथ-साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों को आवागमन में सुविधा हो। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोग अध्यक्ष को कार्य के शीघ्र प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। रेलवे के निरीक्षण के दौरान विधायक बिसेन ने पाया की बालाघाट-कटंगी रेलवे मार्ग और गर्रा चौकी रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर सडक़ों की गिट्टी निकल गई है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस सडक़ का विशेष सुधार करने के निर्देश दिए। इसी तरह विधायक बिसेन ने बालाघाट-कटंगी रेलवे मार्ग भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले रेलवे और ब्रिज को लेकर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का जायजा लिया। रेलवे अंडर ब्रिज के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने का मुआयना किया। रेलवे विभाग ने शीघ्र सर्वे कार्य करने का आश्वासन दिया।
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बालाघाट-नैनपुर मार्ग से कुम्हारी से धपेरा वैनगंगा नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल से रास्ता बनाया जाएगा। सडक़ के दोनों ओर सीमेंट कांक्रीट सडक़ का निर्माण कार्य जारी है, जो आवागमन सहायक होगा। इस मार्ग से कुम्हारी, खैरी, धपेरा, लवादा, डोंगरिया, लेंडेझरी, एकोड़ी, कन्हडगांव से मिताली नर्सिंग कॉलेज तक बाइपास मार्ग बनाया जाएगा। वैनगंगा नदी पर पुल का भी निर्माण होगा। जिससे रेलवे मार्ग पर कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। इन सभी विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण और निविदा की प्रक्रिया जारी है, जो जल्द पूरी हो जाएगी।
Published on:
03 Jun 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
