17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपूत क्षत्रिय सभा ने मनाया सामाजिक मिलन समारोह

बालाघाट. नगर के शंकरघाट में जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति

less than 1 minute read
Google source verification
राजपूत क्षत्रिय सभा ने मनाया सामाजिक मिलन समारोह

राजपूत क्षत्रिय सभा ने मनाया सामाजिक मिलन समारोह

बालाघाट. नगर के शंकरघाट में जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से जिला राजपूत समाज के बालाघाट और वारासिवनी ब्लॉक के साथ ही महिला संगठन के मनोनयन की प्रक्रिया की गई।
इस दौरान राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा ने कहा कि समाज में मृत्युभोज और दहेज जैसे कुरीतियों को समाप्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा सामूहिक विवाह की ओर भी हमें ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को आगे ले जाने वालों को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। जिसे किसी चीज की जिम्मेदारी दी गई है और वह अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन नहीं करता है तो उसे पद से हटाकर समाज के लिए काम करने वालों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई को सामाजिक रूप से महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही समाज के भवन के लिए भूमि खरीदने पर विचार किया जाएगा।
इनको दी जिम्मेदारी
राजपूत समाज के अध्यक्ष कछवाहा ने बताया कि महिला संगठन में सर्व सम्मति से बालाघाट ब्लॉक में अमरसिंह ठाकुर और वारासिवनी ब्लॉक में बालकृष्णसिंह गहरवार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार, मुकेशसिंह चौहान, भीमसिंह गहलोत, रंजीतसिंह चौहान, जगदीशसिंह गौतम, अशोकसिंह चौहान सहित समाज के प्रबुद्धजन शामिल रहे।