
रानी अवंती बाई उमावि कुम्हारी में हुआ शालेय पत्रिका दर्पण का विमोचन
बालाघाट. शहर के समीपस्थ ग्राम कुम्हारी के शासकीय रानी अवंती बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शालेय पत्रिका दर्पण के द्वतीय संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएस बैस व एसके खांडेकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य जेपी डाहरे ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैस ने दर्पण को स्कूल का दर्पण बताया। उन्होंने कहा कि शालेय पत्रिका विद्यार्थियों के चौमुखी विकास की मार्गदशिका होती है। विद्यार्थी के चिंतन व मनन को आधार प्रदान करती है। वही खांडेकर ने दर्पण को विद्यार्थियों की मौलिकता का आधार बताया। अध्यक्ष जेपी डाहरे ने दर्पण को विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति का शुभ अवसर प्रदान करने वाली बताया। स्कूली बच्चों के विविध कौशलो को उभारने का काम करती है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के शिक्षक मनोज मेश्राम को श्रीफल साल देकर अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक मनोज मेश्राम अपने उत्कृट कार्यो के लिए 6 सितम्बर 2019 को राजधानी भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन के हस्ते राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए है। उक्त दोनों ही शुभ अवसरो ने संस्था में हर्षोल्लास के माहौल बनाया। सभी शिक्षक व शिक्षकाओं में खुशी का वातावरण रहा। कार्यक्रम में पत्रिका दर्पण की संपादिका सुनीता बंसोड़ ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने भी दर्पण को शाला के चौमुखी का आधार बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक व्हीके बोरकर, एसपी सैयाम, बीके पटेल, आईके भरने, गणेश चौधरी, सुरेश बिसेन, सीएस गोस्वामी, शशिप्रभा श्रीवास्तव, सुनीता बंसोड़, रीता बगारे, नीरजा जोशी एवं समस्त शाला परिवार ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डोमने ने किया।
Published on:
12 Sept 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
