17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता जागरुकता के लिए अनूठा प्रयोग-रेडी टू-19 अप्रेल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

क्रिकेट मैच में मतदाताओं को प्रेरित करने वाली शब्दावली का हुआ उपयोगबीयू वर्सेस सीयू, डाक मत पत्र वर्सेस चलित मतदान टीमों ने लिया हिस्सा

2 min read
Google source verification
05_balaghat_102.jpg


बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिपं सीईओ डीएस रणदा के निर्देशन में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता के लिए अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। 5-5 ओवर के इस टूर्नामेंट का नाम रेडी टू 19 अप्रेल रखा गया। जिसमें महिलाओं ने मतदान का संदेश देते हुए मतदाताओं को आकर्षित किया। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा, स्वीप नोडल अधिकारी रणदा और एएसपी विजय डावर ने शुभारंभ किया। इस मैच में बीयू, सीयू, डाक मत पत्र, वीवीपेट और चलित मतदान टीमों ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे से पुलिस लाइन मैदान पर खेले गए इस मैच का पहला मुकाबला सीयू (एनआरएलएम) और बीयू (महिला बाल विकस) के बीच खेला गया। सीयू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 5 ओवर में 28 रन (वोट) बनाएं। बीयू को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 5 वोट (रन) बनाने थे। लेकिन वह बना नहीं सकी। दूसरा मैच डाक मत पत्र (खेल विभाग) और चलित मतदान (जन अभियान परिषद) के बीच खेला गया। डाक मत पत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 5 ओवर में 75 रन बनाए। जबकि चलित मतदान दल 30 वोट (रन) बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरा मैच वीवीपेट (एनआरएलएम वारासिवनी) व स्वीप (खेल विभाग-2) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वीप टीम ने 5 ओवर में 40 वोट बनाए। वहीं वीवीपेट ने 5 ओवर में 5 वोट ही बना सकीं।
प्रत्येक मतदाता तक इस आयोजन से जानकारी पहुंचे इसके लिए निर्वाचन में काम में लाई जाने वाली शब्दावली का ही उपयोग किया गया। जैसे टीमों के नाम बीयू, सीयू, डाक मत पत्र, चलित मतदान, रन के लिए वोट, स्कोर बोर्ड सुविधा एप्प और थर्ड अंपायर सी विजिल व इनकोर जैसे कई नाम का उपयोग किया गया। इस मैच में खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक विनायक मार्को ने कमेंट्री में यूनिक शब्दावली का अच्छा उपयोग किया।
मैच प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा ने शपथ दिलाई। इससे पूर्व कुछ समय तक लगातार नारे लगाए गए। नारों की गूंज से मैदान पुलिस लाइन से लगी कॉलोनी के नागरिक छतों पर निकल आए।
इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत ठाकुर, जनअभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार, खेल अधिकारी केके चौरसिया, जिपं के पीओ नेत्रा उइके, विकस रघुवंशी व रवि पालेवार सहित अन्य मौजूद रहे।