
शीतल मुनि के जीवन पर लिखित ग्रंथ का किया विमोचन
बालाघाट. सानिध्य कुशल सेवा मूर्ति, महा स्थिवर पूज्य शीतलराज मसा राष्ट्र संत परम पूज्यआचार्य भगवन आनंद ऋषि मसा के शिष्य वर्तमान श्रमण संघीय आचार्य पूज्य डॉ. शिव मुनि मासा के आज्ञानुवर्ती श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि मसा आदि ठाणा 2, उपप्रवृतिनी सन्मति मसा आदि ठाना की पावन उपस्थिति में रविवार को कृषि उपज मंडी (इतवारी बाजार) में पूज्य शीतलराज महाराज की 75 वीं जयंती अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की विशेष उपस्थिति में स्वाध्याय भवन का लोकार्पण और शीतल मुनि के जीवन पर आधारित ग्रंथ साधना से शिखर की ओर...का विमोचन किया गया। इस दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक हिना कावरे, प्रदीप जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कहा कि वे यहां दर्शन लाभ लेने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप किसी पुस्कालय या शब्दों के सत्संग में जाएं तो केवल सुने या सुनाए नहीं बल्कि उन बातों को अपने आचरण में भी उतारें। परोपकार और व्यापार में मर्यादा होनी चाहिए। पुस्तक में लेखक की भावनाओं के शब्द हो सकते हैं, लेकिन भाव और भक्ति सिर्फ यहीं सीखी जा सकती है। साधना से ही भक्ति और शक्ति मिलती है और साधना हमें आचार्य भगवंत से प्राप्त हो सकती है। ज्ञान प्राप्त करने का अगर कोई स्थान है तो वो आचार्य भगवंतों के चरणों में है।
कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में परमपूज्य हितेंद्र ऋषि मसा का 21 वां दीक्षा जयंती महोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान गुरु भगवंतों के दर्शन करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इनमें इंदौर, उज्जैन, धार, जयपुर, नागपुर, अमरावती, रायपुर, दुर्ग, वारासिवनी, बैतूल आदि शहरों से भी करीब 400 गुरु भक्त शामिल हुए। जिनमें विशेष तौर पर पूर्व विधायक अजीत मेहता पूर्व विधायक, अनिल जैन पारस गोखरू जयपुर, अभा सामायिक स्वाध्य संघ के अध्यक्ष सुरेश जयपुर, रमेश जैन, राजेश जैन इंदौर, प्रवीण बंब इंदौर, भागचंद ओस्तवाल हिगनघाट, योगेश गोठी बैतुल, दिनेश बेताला नागपुर, सुरेश ओस्तवाल नागपुर सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
17 Apr 2022 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
