18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ रीवा और इन्दौर ने जीते मैच

महाविद्यालयीन राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का दो दिवसीय शुभारंभ १७ जनवरी को पीजी कॉलेज प्रांगण में किया गया।

2 min read
Google source verification
 Kabaddi Womens Contest

बालाघाट. महाविद्यालयीन राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का दो दिवसीय शुभारंभ १७ जनवरी को पीजी कॉलेज प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच रीवा व भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें रीवा ने विजयी होकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच इन्दौर व जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें इन्दौर ने शानदार खेलते हुए जीत दर्ज की। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक जबलपुर डॉ. केएल जैन, केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष वीणा कनौजिया, बतौर अतिथि शामिल रहे।

खेल से शरीर स्वस्थ व मन प्रसन्न
इस दौरान अतिरिक्त संचालक जबलपुर डॉ. जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कलेण्डर अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले में किया गया है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उभारने विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष रायजादा ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले में होना सराहनीय प्रयास है। खेल से शरीर स्वस्थ व मन प्रसन्न रहता है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलकर अपने जिले व संभाग का नाम रोशन करें।

मेरे दीनदयाल पुस्तक का वितरण
इस अवसर पर भाजुयमो के पदाधिकारियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर्राष्ट्री सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए महाविद्यालय में मेरे दीनदयाल पुस्तक का वितरण किया गया।
ये टीमें हो रही शामिल
इस संबंध में क्रीडा अधिकारी जेएस सोंधी ने दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में सात टीमें शामिल हो रही है। जिनमें भोपाल, रीवा, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इन्दौर शामिल है। प्रतियोगिता का फायनल मैच गुरूवार को दोपहर १.३० बजे से होगा। इस अवसर पर पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पार्षद गौरी राजेश लिल्हारे, प्रोफेसर गोंविद सिरसाटे, प्रोफेसर अरविंदचंद्र तिवारी, मनोज पारधी, भूपेन्द्र सोहागपुरे, चेतन जांचक, खेल शिक्षक विनोद ठाकुर, मनीष शिवहरे सहित अन्य शामिल रहे।