20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध कर फरार हुए तीन आरोपियों पर एसपी समीर सौरभ ने 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

2 min read
Google source verification
तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

बालाघाट. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध कर फरार हुए तीन आरोपियों पर एसपी समीर सौरभ ने 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
भरवेली थाने में 11 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी दिनेश कुमार सलामे की रिपोर्ट पर आरोपी चन्द्रभूषण अड़कने, रायन अड़कने, अशोक झारिया, श्याम कुमार मेश्राम के खिलाफ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों ने प्राथी के भाई, बहनों को नौकरी लगाने का लालच देकर अवैध रूप से वाट्सप पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना गढ़ा जिला जबलपुर में धारा धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। थाना भरवेली में डायरी प्राप्त होने पर आरोपी चंन्द्रभूषण अड़कने, अशोक झारिया, श्याम कुमार मेश्राम को गिरफ्ताार कर लिया गया है। अन्य आरोपी रायन पति चन्द्रभूषण अड़कने, निवासी झालीवाड़ा हाल मुकाम वार्ड नंबर 3 दीनदयाल चौक वारासिवनी घटना दिनांक से फरार है।
इसी तरह भरवेली थाने में धारा 363 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 4 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहृता को बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। इस प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। इसमें अपहृता की दस्तायाबी व अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है।
परसवाड़ा थाने में विपिन पिता स्वर्गीय सुशील कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम ठटाटरी जिला मंडला निवासी की रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी 2022 को ग्राम भीड़ी के इंडस टावर में लगा शेल्टर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने 24 नग बैटरी चोरी कर ले गए थे। इस प्रकरण में धारा 461, 380, 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आरोपी श्रवण मराठे से पूछताछ करने पर धर्मेन्द्र नागेश्वर के मोबाइल टावर की 24 नग बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की। वहीं बैटरी को उकवा में जुम्मन शेख कबाड़ी की दुकान में बेचना स्वीकार किया है। इस प्रकरण में आरोपी जुम्मन शेख पिता अब्दुल अहमद निवासी रेंजर ऑफिस चौकी उकवा लगातार फरार चल रहा है।
इन तीनों ही प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। तीनों ही प्रकरण में आरोपियों के संबंध में पुष्ट सूचना देने वालों को तीन-तीन हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग