30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में कर्मचारियों के वेतन में 3500 रुपए की कटौती, मचा हड़कंप

Salary- मध्यप्रदेश में जहां कर्मचारी, अधिकारी अपना वेतन बढ़वाने के लिए कई कवायदों में लगे हैं वहीं प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP farmers receive a major gift of Rs 277 crore on Dhanteras

MP farmers receive a major gift of Rs 277 crore on Dhanteras

Salary- मध्यप्रदेश में जहां कर्मचारी, अधिकारी अपना वेतन बढ़वाने के लिए कई कवायदों में लगे हैं वहीं प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है। राज्य के बालाघाट जिले में तो आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में पूरे 3500 रुपए की कटौती कर दी गई है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप सा मचा है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से अपना वेतन बढ़ाने की गुहार लगाई है।

बालाघाट के सीएम राइज स्कूल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में यह कटौती की गई है। उनका वेतन बढ़ाने की बजाए कम कर दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि नई कंपनी ने वेतन में यह कमी की है।

12316 रुपए से वेतन घटाकर 8816 रुपए कर दिया

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वेतन में कटौती से करीब 150 कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। मार्च में एमपी कॉन कंपनी ने उन्हें मासिक वेतन के रूप में 12316 रुपए दिए थे। अप्रैल में नई कंपनी सेडमेप ने वेतन घटाकर 8816 रुपए कर दिया। इस प्रकार वेतन में करीब 3500 रुपए की कटौती कर दी गई है।

कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मामूली तनख्वाह पर किसी तरह गुजारा कर रहे कर्मचारियों के लिए इतनी बड़ी कटौती जरा भी उचित नहीं है। सीजीएसटी, एसजीएसटी सहित अन्य कटौतियों के कारण उनका वेतन पहले ही महज कामचलाउ ही था। अब गुजारा मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने कलेक्टर मृणाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर वेतन में बढ़ोत्तरी करने की गुहार लगाई।