19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेखा ओवर ब्रिज निर्माण कार्य-लग रहा जाम, परेशान हो रहे राहगीर

3 दिसंबर से हो सकता है बालाघाट-कोसमी मार्ग बंदआवागमन के लिए मार्ग किया जाएगा डायवर्टगोंगलई होते हुए किया जाएगा आवागमन

2 min read
Google source verification
23_balaghat_102.jpg


बालाघाट. बालाघाट-गोंदिया रोड पर सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरु कर दिया गया है। हालांकि, आगामी दिनों में प्रशासन ने आवागमन के लिए रुट डायवर्ट करने की योजना तैयार की है। रुट डायवर्ट होने पर गोंगलई होते हुए आवागमन किया जाएगा। इधर, निर्माण कार्य के दौरान रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं। इसी दौरान ट्रेन के गुजरने पर भी लंबा जाम लग रहा है।
जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करीब 38 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। सरेखा बायपास मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य तेजी से जारी है और अब यह निर्माण कार्य गोंदिया रोड पर शुरु किया जा रहा है। इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरु होते ही आवागमन बाधित होना प्रारंभ हो गया है। हालांकि, अभी पूर्ण रुप से गोंदिया रोड पर कार्य शुरु नहीं किया गया है।
सेतु निर्माण विभाग ने आवागमन बंद कराने लिखा पत्र
सेतु निर्माण विभाग ने गोंदिया रोड पर निर्माण कार्य शुरु करने के पूर्व ही इस मार्ग पर आवागमन बंद करने के लिए पत्र लिखा है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग और ठेकेदार को इसके आदेश जारी होने का इंतजार है। जैसे ही इसके आदेश जारी होते हैं वैसे ही बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि 3 या 4 दिसंबर से सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा।
मार्ग किया जाएगा डायवर्ट
सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। मार्ग डायवर्ट होने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज से गोंगलई होते हुए आवागमन किया जाएगा। जिससे राहगीरों को करीब 5-7 किमी का अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इससे लोगों को असुविधा भी होगी। राहगीरों को परेशान भी होना पड़ेगा। ज्ञात हो कि बालाघाट से गोंदिया हाईवे मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर चौबीसों घंटे आवागमन होते रहता है। यह काफी व्यस्तम मार्ग है। इस मार्ग से आवागमन बंद हो जाता है तो ऐसी स्थिति में गोंगलई मार्ग पर पूरा भार आएगा।
सेतु निर्माण विभाग के एसडीओ अर्जुन सिंह सनोडिय़ा ने बताया कि सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। सरेखा बायपास की ओर से निर्माण कार्य हो रहा है। अब रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर निर्माण कार्य शुरु होना है। इसके लिए इस मार्ग से आवागमन बंद करना आवश्यक है। इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। जैसे ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आदेश मिलेंगे, वैसे ही सरेखा रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद कर दिया जाएगा। यह मार्ग बंद होने पर आवागमन के लिए गोंगलई होते हुए रुट दिया जाएगा।