
,,
बालाघाट. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन इस बार एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में गौरीशंकर बिसेन एक कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को आपत्तिजनक तरीके से छूते नजर आ रहे हैं। वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से उनके ट्विटर हैंडल पर शेयर कर गौरीशंकर बिसेन व भाजपा पर निशाना साधा गया है।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते वक्त की चूक
गौरीशंकर बिसेन का बच्चियों को आपत्तिजनक तरीके से छूने का जो वीडियो वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने जिसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है उसमें कांग्रेस एक भूल कर बैठी। एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा गया है भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। बीजेपी से बेटी बचाओ। लेकिन इस कैप्शन के साथ ही एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर घटना वीडियो शेयर कर दिया गया जिसमें नाबालिग बच्चियों के चेहरे नजर आ रहे हैं जो कि बड़ी चूक है।
बच्चियों की पहचान जाहिर करना ठीक नहीं- गृहमंत्री
गौरीशंकर बिसेन के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीडियो वायरल करना कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। एमपी कांग्रेस का अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चियों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान जाहिर करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई को लेकर हम विधि विशेषज्ञों से राय लेंगे।
भाजपा ने किया पलटवार
वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है- शर्म आनी चाहिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस घटिया राजनीति वाले ट्वीट पर...यह बच्चियां उनकी पोती की उम्र की है। बिसेन सार्वजनिक रूप से अपनी बच्चियों की तरह उनसे स्नेह से मिल रहे हैं..कांग्रेस की आंखों में ही गंदगी है ,सोच में ही गंदगी है ,उनके नजरिए में ही गंदगी है...वह कांग्रेस जिसके नेता महिलाओं को आइटम व टंच माल कहते है ,उसको हर अच्छी सोच में गंदा नजरिया ही दिखता है...इस घटिया हरकत पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए....
देखें वीडियो-
Published on:
23 Jun 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
