जानकारी के अनुसार ग्राम चारटोला में निवास करने वाला परसराम साहू (55) शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे शौच के लिए खेत की ओर गया था, जो कि काफी देर तक वापिस नहीं लौटा। किसी ने सूचना दी कि परसराम का शव धान के खेत में हैं। परिजन व ग्रामीणजन ने घटना स्थल पहुंचें। वहीं एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा व थाना प्रभारी बैहर जिया उलहक स्टाप व डॉग स्कॉड के साथ मौका स्थल पर पहुंचे व शव बरामद करने की कार्रवाई की गई। अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।