ज्ञात हो कि जिले में सेक्स रैकेट का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी शहर के ऋषि काम्पलेक्स में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ किया था। इसके अलावा भरवेली पुलिस द्वारा कुछ माह पहले पकड़ी गई दो महिलाओं के मामले में भी देह व्यापार करवाए जाने की चर्चाएं खूब चली थी, हालांकि पुलिस ने इन महिलाओं पर अवैध रूप से कच्ची शराब का विक्रय किए जाने का मामला बनाया था। सूत्रों की माने तो जिले में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इस व्यापार में जिले के अलावा अन्य पड़ोसी जिलों की युवतियां, महिलाएं व पुरूष भी शामिल है। जिनके द्वारा बालाघाट में पढऩे या अन्य किसी काम से रहकर कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक गौतम, आरक्षक शैलेष गौतम, आरक्षक शहजाद खान, शरफराज, नीरज, महिला आर, सुषमा कटरे, सुषमा बघेल व कैमरामेन लोकेश चौकसे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।