18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाउमावि भानेगांव प्रथम व बुदबुदा स्कूल ने पाया दूसरा स्थान

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में केबीसी जैसी दिखाई दी झलकबच्चों से पूछे गए पर्यटन से जुड़े सवाल, जवाब देने पर मिले अंक

3 min read
Google source verification
शाउमावि भानेगांव प्रथम व बुदबुदा स्कूल ने पाया दूसरा स्थान

शाउमावि भानेगांव प्रथम व बुदबुदा स्कूल ने पाया दूसरा स्थान

बालाघाट. मप्र पुरातत्व, पयर्टन एवं संस्कृति बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार जिले में 10 सितंबर को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कलेक्टर गिरीश मिश्रा, जिपं सीईओ विवेक कुमार और डीईओ अश्विनी उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता शहर के उत्कृष्ट स्कूल सभाग्रह में संपन्न कराई गई। पूरी प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण का केन्द्र मल्टीमीडया क्विज रही। जिसमें टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़ पति (केबीसी) की तरह की उत्साह और झलक दिखाई दी। अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बच्चों ने आठ राउंड के भारी पड़ाव पास किए। इनमें 200 प्राप्त कर शाउमावि भानेगांव प्रथम व उमावि बुदबुदा की टीम 145 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीम 29 सितंबर को भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। इसके अलावा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी पूरे आयोजन को भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार, उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, नपा अध्यक्ष भारतीय सुरजीत सिंह ठाकुर, सदस्य भूरू पटेल, प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार, शिव गोविंद मरकाम, डीईओ अश्विनी उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह गहरवार, प्राचार्य मानवटकर शामिल हुए। जिनके हस्ते प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
केबीसी की तर्ज पर पूछे प्रश्न
लिखित परीक्षा में उत्र्तीण हुई छह: स्कूलों की टीमों को मंच से घोषणा कर बुलाया गया। क्रमश: टीएम ए को सारस, बी को टाईगर, सी को बारासिंगा, डी को लांजी का किला, ई को बावली और एफ को गांगुलपारा नाम दिया गया था। इसके बाद कौन बनेगा करोड़ पति की तर्ज पर उनसे प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता के लिए 30 से 40 सेंकट का समय निर्धारित किया गया था। वहीं सभी प्रश्नों में अंक निर्धारित किए गए थे। आठ राउंड में प्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विजेता टीम का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया।
इन्होंने मारी बाजी
डीएटीसीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो चरणों ने प्रतियोगिता का आयोजन कर टीम का चयन किया जा रहा है। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। जिसमें प्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व और संस्कृति से संबंधित 100 प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में जिलेभर के 192 शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के 576 छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर पर्चा हल किया। विशेषज्ञों की टीम ने कापियों का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छह: टीमें जिनमें क्रमश: शास हाईस्कूल भानेगांव ने 100 में से 81 अंक, चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल बैहर ने 59, उत्कृष्ट स्कूल बैहर 58, हासे. स्कूल चरेगांव 57, हासे. स्कूल बुदबुदा वारासिवनी 49 व छटवें स्थान पर दो स्कूलों की टीमों में शास. मॉडल स्कूल बिरसा ने 48 व हासे. स्कूल सालेटेका 48 का चयन किया। दो स्कूलों में टाई होने पर चिट के माध्यम से छटवें स्थान की टीम का चयन किया गया। चिट सिस्टम में शास. हासे. स्कूल सालेटेका छटवें स्थान पर रही। इनके बीच मल्टीमीडया क्विज करवाई गई। इनमें क्रमश: भानेगांव ने प्रथम, बुदुबुदा ने द्वितीय, चरेगांव में तृतीय, उत्कृष्ट बैहर ने चौथा, सालेटेका ने पांचवा व चक्रवर्ती स्कूल बैहर ने छटवां स्थान प्राप्त किया।
रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन
क्विज प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा पर्यटन प्रेमी और आमजनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया था। लाइव आर्केस्ट्रा, कॉमेंट्री के साथ स्कूली बच्चों ने देश भक्ति और अन्य गीतों की एकल व सामुहिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को नई ऊंचाईयां प्रदान की। जिसकी सभी ने खूब सराहना की।
इनका रहा सहयोग
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 को सफल बनाने में प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार के मार्गदर्शन में डीईओ अश्विनी उपाध्याय, डीएटीसीसी नोडल अधिकारी विकास रघुवंशी, सहा. नोडल अधिकारी रवि पालेवार, एमपीटीबी से मनोज पाल, अशोक ऐड़े, वीरेन्द्र सिंह गहरवार, मुकेश यादव, अरविंद मते, पूनम मिश्रा, स्कोरर मीर सिंह चौधरी, सियानंद मेश्राम, केपी सिल्लारे, अजय ठाकुर सहित उत्कृष्ट स्कूल और शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।