
ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का हुआ अनावरण
बालाघाट. क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की 131 पुण्यतिथि के अवसर पर 28 नवंबर को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनारी में महात्मा ज्योतिबा फुले व मातोश्री सावित्रीबाई फुले की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा मंच के निर्माण के लिए दो लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाने और 1.50 लाख रुपए महात्मा ज्योतिबा फुले मंच की छत के लिए प्रदान किए जाने की घोषणा की। मंत्री द्वारा की गई इस घोषणा से सामाजिक बंधुओं में हर्ष व्याप्त है।
ग्राम कनारी में मरार माली समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री कावरे ने कहा कि वंचितों महिलाओं और समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कर्मों से अपनी पहचान स्थापित की है। मरार माली समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत को उन पर गर्व है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कृष्णा नागेश्वर, डॉ धनीराम नागेश्वर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु व ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
28 Nov 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
