17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल संचय के लिए वैनगंगा नदी पर शुरू किया गया स्टापडेम कार्य

वैनगंगा के छोटे पुलिया पर बनाया जा रहा डेम पानी के महत्व को समझें, वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर कराए- नपाध्यक्ष

2 min read
Google source verification
वैनगंगा के छोटे पुलिया पर बनाया जा रहा डेम पानी के महत्व को समझें, वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर कराए- नपाध्यक्ष

वैनगंगा के छोटे पुलिया पर बनाया जा रहा डेम पानी के महत्व को समझें, वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर कराए- नपाध्यक्ष

बालाघाट। ग्रीष्मकाल में उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्या को लेकर पत्रिका ने अपने 11 जनवरी के अंक में खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद हरकत में आए शहर की नगर पालिका परिषद ने इसकी तैयारियां अब प्रारंभ की है। जीवनदायिनी वैनगंगा नदी से पर्याप्त जलापूर्ति शहर में हो सके इसके लिए नदी के छोटे पुल पर स्टापडेम का निर्माण किया जा रहा है। 27 जनवरी को नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने विधिवत पूजन अर्चन कर कार्य शुरू कराया। इस मौके पर नल-जल सभापति समीर जायसवाल, योगिता कावरे, सीएमओ बीडी कतरोलिया, जलप्रदाय शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
नपाध्यक्ष ने पूजन-अर्चन कर स्टापडेम कार्य प्रारंभ कराया। जल संचय की क्षमता सहित जलप्रदाय से जुड़ी जानकारियां लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे पुल पर स्टापडेम का काम पूर्ण किया जा रहा है। ग्रीष्मकाल में शहरवासियों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके इसके लिए नपा तैयारियां कर रही है। जलप्रदाय नियमित रूप से किया जाना हमारी प्रतिबद्धता है और हम इसे लेकर कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने माना कि वैनगंगा नदी का जलस्तर कम हुआ है, जिसे लेकर जल संचय किए जाने स्टापडेम बनाया जा रहा है।

पत्रिका ने उठाया था मामला
जानकारी के अनुसार वैनगंगा नदी के तेजी से कम होते जल स्तर को लेकर पत्रिका ने अपने 11 जनवरी के अंक में शहर में इस वर्ष गहरा ना जाए जलसंकट शीर्षक से खबर का प्रमुखता से प्रकाशन कर नपा का इस ओर ध्यानाकर्षण करवाया था। वहीं वर्ष 2017 में शहर में बनी जलसंकट की स्थिति का उदाहरण देकर शीघ्रता से वैनगंगा नदी के पानी को रोकने समाचार प्रकाशित किया था। अब नपा ने डेम बनाकर पानी रोकने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।


पानी रोकने लगाई जा रही प्लेट
छोटे पुलिया पर पानी रोकने डेम बना रहे कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष इस सीजन में छोटे पुलिया पर डेम बनाया जाता है। ताकि पानी में पर्याप्त पानी बचा रहे और गर्मी के दिनों में नपा फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई कर सकें। बताया गया कि छोटे पुलिया के नीचे 452 प्लेट लागकर पानी को आगे बहने से रोका जा रहा है। पिछले वर्ष 16 जनवरी को डेम बनाया गया था। इस वर्ष 27 जनवरी से कार्य प्रारंभ किया गया है। कुछ दिन में डेम बनरकर तैयार हो जाएगा।

पानी की ना हो बर्बादी
नपाध्यक्ष ने कहा कि जल संरक्षण करना केवल नपा या किसी संस्थान की जवाबदेही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी इसे लेकर प्रयास करना चाहिए। जल संरक्षण के महत्व तथा पानी की उपयोगिता को समझना होगा। उन्होंने बताया कि नपा बालाघाट द्वारा शहरवासियों को वर्ष 2024 में उतना जलप्रदाय किया जा रहा है, जितना कि वर्ष 2035-2040 में आवश्यकता होगी। उन्होंने नगरवासियों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर लगाने का आग्रह किया। ताकि भूजल स्तर बढ़ा सकें।
वर्सन
वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर डेम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि ग्रीष्मकालीन समय में शहर में पेयजल सप्लई हो सकें। जितना उपयोग हो उतना ही जल का इस्तेमाल करें और अनावश्यक नलों को खुला छोडकऱ पानी की बर्बादी होने से रोके। ताकि भविष्य में जलसंकट की स्थिति निर्मित ना हो। जल ही जीवन है, जल है तो कल है।
भारती ठाकुर, नपाध्यक्ष बालाघाट