बालाघाट. गांव में स्वच्छता नहीं होने से लोग बीमार होते हैं। खुले में शौच करने व गंदगी के कारण गांव का वातावरण भी दूषित होता है। गांव के लोगों को भी समय के साथ बदलना होगा। लोटा लेकर खुले में शौच जाने की आदत को बंद करना होगा। यह बातें केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही। वे गुरुवार को ग्राम कोपे, चिल्लौद और निलजी में सड़क निर्माण व शाला भवन के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जपं लालबर्रा अध्यक्ष किरण मडावी, कृउमंस सदस्य आशा देशमुख, जनपद सदस्य दीनदयाल पटले, सरपंच सुनीता घरड़े सहित अन्य शामिल हुए।