1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में शौचालय बनाकर खुले में शौच बंद करें : बिसेन

कोपे, चिल्लौद में सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Dec 15, 2016

balaghat

balaghat


बालाघाट. गांव में स्वच्छता नहीं होने से लोग बीमार होते हैं। खुले में शौच करने व गंदगी के कारण गांव का वातावरण भी दूषित होता है। गांव के लोगों को भी समय के साथ बदलना होगा। लोटा लेकर खुले में शौच जाने की आदत को बंद करना होगा। यह बातें केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही। वे गुरुवार को ग्राम कोपे, चिल्लौद और निलजी में सड़क निर्माण व शाला भवन के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जपं लालबर्रा अध्यक्ष किरण मडावी, कृउमंस सदस्य आशा देशमुख, जनपद सदस्य दीनदयाल पटले, सरपंच सुनीता घरड़े सहित अन्य शामिल हुए।
मंत्री बिसेन ने ग्राम कोपे में बरबसपुर-कोपे- तुमाड़ी-बुधाटोला 6.64 किमी लंबाई की सड़क, चिल्लौद-मरारीटोला-कोसमटोला-बाजारटोला-चंदपुरी 6 किलोमीटर लंबाई की सड़क और ग्राम निलजी में 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला भवन के लिए भूमिपूजन किया। वहीं ग्राम चिल्लौद में बस्ती मार्ग तक बनी सीसी रोड, विधायक निधि से बने सभामंच और ग्राम कोपे में मछुआ भवन का लोकार्पण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बिसेन ने कहा कि ग्रामीणों को अब पक्की सड़क पर चलने मिलेगा। जिन सड़कों का भूमिपूजन किया गया है उनका काम भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त होने वाली पंचायतों को नाली व सड़क निर्माण के लिए मनरेगा से राशि दी जाएगी। मंत्री बिसेन ने ग्राम कोपे में मछुआ भवन के लोकार्पण के साथ ही उसमें फर्नीचर के लिए 5 हजार रुपए की राशि स्वेच्छानुदान से देने और गांव में दो हेंडपंप खनन की घोषणा की। ग्राम चिल्लौद में उज्जवला योजना के अंतर्गत 85 गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।

ये भी पढ़ें

image