
बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आचार संहिता लागू होने से पूर्व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सभी को पालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान आयोग से समय-समय पर निर्देश प्राप्त होते है। ऐसी स्थिति में हर एक नोडल अधिकारी उन निर्देशों के पालन के लिए अच्छी तरह से समझेंगे और अपने अधीनस्थ लगने वाले अमले को स्पष्ट करेंगे। इसके बाद कोई आवश्यक मार्गदर्शन या व्यवस्था की जानी है तो उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही निर्वाचन कार्य में लगने वाले अमले जैसे एफएसटी, एसएसटी या अन्य व्यवस्थाओं में तैनात किया जाना है। नोडल अधिकारी उनसे पृथक से राजनीतिक सम्बद्धता के संबंध में प्रमाण पत्र लेंगे। वहीं सभी नोडल अधिकारी अमले को प्रशिक्षित करेंगे।
बैठक में मुख्य रुप से उन कमियों को भी दूर करने के निर्देश दिए गए जो विधानसभा में सामने आए थे। उन्होंने पोस्टल बैलेट के संबंध में कहा कि निर्वाचन आयोग से समय-समय पर आने वाले निर्देशों को अच्छी तरह से समझे। उनके अधीनस्थ लगे अमले को स्पष्ट करें। वहीं देर से आने वाले पोस्टल बैलेट के संबंध में आयोग के निर्देशों को अमले सहित राजनीतिक दलों को आवश्यक रुप से साझा करेंगे। इसी तरह परिवहन व्यवस्था, सामग्री प्रबंधन और निर्वाचन व्यय निगरानी पर ज्यादा फोकस करने के बारे में समन्वय करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
16 Mar 2024 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
