18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर्नशिप के विद्यार्थियों ने हट्टा बावली में चलाया सफाई अभियान

स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

2 min read
Google source verification
safai abhiyan

इंटर्नशिप के विद्यार्थियों ने हट्टा बावली में चलाया सफाई अभियान

बालाघाट. केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत नेहरू युवा केंन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में किरनापुर के ग्राम हट्टा की प्राचीन बावली में नवचेतना महिला मंडल हट्टा के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई का आयोजन किया गया। इसके बाद ग्राम पथरी में जीजामाता महिला मंडल और ग्राम पंचायत पाथरी के सरपंच पन्नालाल नागपुरे के सहयोग से पाथरी में स्वच्छता रैली, हाथ धुलाई तथा श्रमदान कार्यक्रम किया गया।
इसी तरह ग्राम बहेगांव में अध्यक्ष जागृति युवा मंडल रिमेन्द्र पटले के सहयोग से ग्राम में हैंडपंप व स्कूल परिसर, गलियों व आसपास की सफाई की गई। इसके अलावा ग्राम के बच्चों को हाथ धुलाई का विधिवत तरीका बताया गया। इसी तरह शेलवा में प्रगतिशील नवयुवक मंडल के कैलाश डेहरे और महिला मंडल के सहयोग से ग्राम में एक स्वच्छता पर आधारित परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वच्छता रैली, नालियों की सफाई तथा हैंडपंप के आसपास की सफाई की गई। इसी तरह के कार्यक्रम लालबर्रा रमपुरी में भी किए गए। यहां नेयुके के जिला समन्वयक प्रकाश मनुरे एवं लेखापाल सीआर जंघेला ने ग्राम में समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ग्राम वासियों को इस कार्यक्रम में स्वच्छता एवं श्रमदान के लिए आगे आने प्रेरित किया।
अब तक यहां की सफाई
अब तक ग्राम सेल्वा, बहेगांव, रमपुरी, लांजी, हट्टा, पाथरी, कनिया, भटेरा, खैरी, कुम्हारी, समनापुर, तुमड़ीटोला आदि ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम किए जा चुके है। यह कार्यक्रम ३१ मई तक चलेंगे।

नूतन कला निकेतन में २० दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बालाघाट. मुंशी प्रेमचंद और उनकी कहानी रामलीला को जीवित रखने के उद्द्ेश्य से उनकी कहानी रामलीला का नाट्य रूपांतरण कर मंचन किया जा रहा है। यह नवीनतम प्रयोग मप्र नाट्य विद्यालय भोपाल और नूतन कला निकेतन के सहयोग से संस्था के सभागार में किया गया। यहां २० दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। मप्र नाट्य विद्यालय भोपाल ने अपनी संस्था, अपने विद्यालय से नाट्य विधा में पारंगत हुए नाट्य कर्मी पटना बिहार के रहने वाले कलाकार मो. जहांगीर खान को यह जिम्मेदारी सौंपी की वे बालाघाट पहुंचकर नाट्य कार्यशाला का संचालन एवं निर्देशन करें। वहीं निदेशक रंग विनोद जबलपुर विनोद विश्वकर्मा का इस नाट्य कार्यशाला को समन्वयक नियुक्त किया गया था। कार्यशाला के निर्देशक मो. जहांगीर खान ने मुंशी प्रेमचंद और उनकी कहानी रामलीला को जीवित करने के उद्देश्य से उनकी कहानी रामलीला को नाट्य रूपांतरण न करते हुए एक नवीनतम प्रयोग किया कि वो कहानी नाट्य कहानी बन गई। प्रशिक्षण में पहुंचे 15 एवं उससे अधिक आयु के प्रशिक्षार्थीयों ने रामलाली कहानी का बढ़ा ही उम्दा व जीवंत प्रदर्शन किया।