बालाघाट. शहर के बैहर रोड स्थित सुदर्शन कालोनी में सुदर्शन महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जबलपुर से पधारे मुख्य अतिथि भोला बिछेल उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथियों के रूप में संगठन के अध्यक्ष रतन बिरिया, उपाध्यक्ष अनिल हत्ठेल, कोषाध्यक्ष रमेश मोगरे, सचिव दीपक मोंगरे, गंगा मलिक, अनिल डकाहा, सरवन हथगैय्या, अजय नन्हेट, मनीष चिमोटे, अज्जू डकाहा, मोहन बिरिया, साधुराम चमकेल, अन्नू बिरिया, राजकुमार भारद्वाज, राजेश चुटियाल, सती हथगैय्या, तीरदा छत्तीसगढ़, लाजबती बिरिया, रीता मोंगरे, लाजो तुर्की, आशा मलिक, रंजना डकाहा, गायत्री बिरिया एवं सुदर्शन समाज के बच्चे उपस्थित रहे।
जगमग दीपो के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ सुदर्शन महाराज की जयंती और आतिशबाजी के साथ खुशियां मनाई गई। उक्त स्थान पर खीर का वितरण किया गया। अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।