
सांकेतिक रुप से बंद रहा लामता, ग्रामीणों ने दिया धरना
बालाघाट. पेसेंजर ट्रेन शुरू करने, एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को लामता मुख्यालय सांकेतिक रुप से बंद रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने धरना दिया। रैली निकालकर रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने 15 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है।
रेल समस्याओं के शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग को लेकर रविवार को अलग-अलग ग्रामों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लामता सांकेतिक रुप से बंद रहा। इस दौरान लामता के क्षेत्रीय जनता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के उपस्तिथि में रैली निकाल कर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 7 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर तनुज कुमार झा, यूआर सरोज को सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रबंधन को चेतावनी दी है कि उक्त मांगो का निराकरण 15 दिवस में नहीं किया जाता है तो रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर में समिति के अध्यक्ष हुलासमल कोचर, जनरल सेके्रटरी रामकुमार असाटी सहित लामता क्षेत्र के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ लामता, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और अलग-अलग ग्रामों से आए ग्रामीण मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 30 नवम्बर 2015 को नैरोगेज ट्रेन बंद हुई थी। इसके बाद वर्ष वर्ष 2019-20 में ब्रॉडगेज शुरू हुई। लेकिन लामता स्टेशन में स्टापेज नहीं होने के कारण ग्रामीणों को यात्री सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि ब्रॉडगेज चालू होने से लामता में स्टापेज होने पर मलाजखंड, बैहर, परसवाड़ा, चांगोटोला, लालबर्रा समीपस्थ सहित अन्य ग्रामों को ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा कान्हा नेशनल पार्क और भारत का सबसे बड़े ताम्र परियोजना मलाजखंड का सीधा जोडऩे वाला है। अगर लामता में सभी ट्रेनों का स्टापेज होता है तो इन सभी गांव के निवासियों को आने जाने वालों को इसका लाभ मिलेगा।
ये है मांग
ग्रामीणों ने जबलपुर से गोंदिया पैसेंजर ट्रेन शीघ्र शुरू किए जाने, गोंदिया-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को जबलपुर तक जोड़े जाने, रीवा-इतवारी सुपरफास्ट ट्रेन, जबलपुर चंद्रपुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज लामता में दिए जाने, आगामी समय में जबलपुर-गोंदिया ट्रेक में चलने वाले सभी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज लामता में दिए जाने, इतवारी-तिरोड़ी पेसेंजर ट्रेन को नैनपुर तक जोडऩे, इस ट्रेक में पूर्व पश्चिम दक्षिण के बड़े महानगरों के लिए चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज दिए जाने की मांग की।
Published on:
21 Aug 2022 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
