
तीन तहसीलों के 16 गांवों में एक वर्ष से नल जल योजना तैयार
बालाघाट। जिले के तीन तहसीलों में एक वर्ष से नल जल योजना तैयार हो गई है। लेकिन लो वोल्टेज की वजह से ग्रामीणों को नलों के माध्यम से पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत संबंधित विभाग में किए जाने के बाद गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ये हाल किरनापुर, लांजी और कटंगी तहसील के 16 गांवों में बने हुए हंै। दरअसल, इन सभी गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर पानी टंकी में पानी भरने हैंडपंपों में कनेक्शन कर दिया गया हैं। बावजूद इसके नल जल योजना कारगार साबित नहीं हो पा रही है।
जिले के किरनापुर, लांजी और कटंगी तहसील में आने वाले गांवों में नल जल योजना तैयार हो गई है, लेकिन एक वर्ष बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिन गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना बनाई गई है, वहां पर विद्युत तो है, पर लो वोल्टेज के कारण हैंडपंपों में लगाए हुए बोर से पानी टंकी में पानी नहीं भर पा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया है। इसके बाद भी समस्या को कोई हल नहीं निकाला जा रहा है।
इन गांव में बंद योजना
जानकारी के अनुसार विद्युत के लो वोल्टेज की वजह से जल जीवन मिशन योजना के तहत कटंगी तहसील के कोड़बी पंचायत के ग्राम लक्ष्मीपुर हमेशा, कुड़वा के संग्रामपुर, हथोड़ा के नवेगांव, मिरगपुर के जैतपुर खापा, जमुनिया के कछार, किरनापुर तहसील के बक्कर के नंदौरा, रान काकोड़ी के सकारीटोला, अकोला के बीरनपुर, पीपलगांव के मेंड्रा और लांजी तहसील के सर्रा अंतर्गत गुलपुर व बंजरटोला, खुर्सीटोला के बोदलदलखा, खानढपरी के कजाला व पंडरी, रिसेवाड़ा के टटिकला और देवरबेली के बरगुड़ गांव शामिल है।
शोपीस बनी पानी टंगी व उपकरण
इन गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत उनके गांव में बकायदा बोर करवाए गए हैं। वहीं स्थानों में पुराने हैंडपंप के अंदर ही पाइल लाइन डालकर टंकियों से कनेक्शन किया गया है। लेकिन लो वोल्टेज के कारण मोटर टंकियों में पानी नहीं भर पाती है। परिणाम स्वरूप बोरवले, पानी टंकियां सहित योजना के तहत लगाए अन्य उपकरण शोपीस ही बने हुए हैं।
इन गांव के ग्रामीणों ने शीघ्रता से लो वोल्टेज की समस्या का समाधान कर पेयजल योजना का लाभ दिलवाए जाने की मांग की है।
वर्सन
जहां पर लो वोल्टेज की समस्या है, वहां की जानकारी है। लेकिन यह काम पूर्व में हो गए हंै। इसके सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बीएल उइके, कार्यपालन यंत्री
Published on:
24 Jan 2024 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
