12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर ने शिक्षक दिवस पर 12वीं की छात्रा को छेड़ा, ग्रामीणों ने की धुनाई

MP News: शिक्षक दिवस के मौके पर एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी और फोटो-वीडियो बनाने के आरोप लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
teacher harassed student villagers thrashed mp news teachers day

teacher harassed student villagers thrashed mp teachers day (Patrika.com)

MP News: बालाघाट जिले के थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की ग्रामीणों परसवाडा ने धुनाई कर दी। ग्रामीण शिक्षक का जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच शिक्षक ने डायल-112 पर कॉल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक को थाना ले आई। शिक्षक पर एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप था। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

ये है पूरा मामला

क्षेत्र के एक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस (teachers day) को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र पटले मौजूद थे। उन पर आरोप है कि वे कुछ दिनों से 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की वीडियो बना रहा था। छात्रा की सहेलियों ने इससे छात्रों को अवगत कराया था। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक छात्रा से अपना स्वागत करवाने और उपहार देने की जिद भी कर रहा था। इस बात पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। उधर, जब ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो बड़ी संख्या में वे स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की धुनाई शुरू कर दी। ग्रामीण उसका जुलूस निकालकर थाना ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

शराब पीकर आया स्कूलस

पीड़ित छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की हरकत से अवगत कराया है। कहा है कि दो-तीन दिनों से आरोपी उसकी फोटो खींच रहा था और वीडियो बना रहा था। आरोप है कि वह शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। थाना प्रभारी मदनलाल इवने ने बताया. सुरेंद्र पटले के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।