18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्धावस्था में पेंशन की जगह मिल रही टेंशन

हितग्राहियों का नाम जोडऩे में अधिकारी कर रहे लेटलतीफी

less than 1 minute read
Google source verification
वृद्धावस्था में पेंशन की जगह मिल रही टेंशन

वृद्धावस्था में पेंशन की जगह मिल रही टेंशन

कटंगी। शासन के सामजिक न्याय विभाग की ओर से विभिन्न वर्गो के पात्र हितग्राहियों को जीवन यापन में मदद करने के उद्देश्य से कई तरह की राष्ट्रीय स्तर पर पेंशन योजाएं संचालित की जा रही है। लेकिन इन पेंशन योजनाओं का लाभ पाने हितग्राहियों को कई तरह की टेंशन का सामना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 01 में रामनबाई श्रीराम, प्रतिला राधेश्याम, सुनीता रामदास ने विधवा पेंशन, अनिता आशीष से विकलांग पेंशन, बाबुलाल रंगलाल, भागरता रामप्रसाद, पार्वता शिवाजी, फत्तेलाल इमरत, गौराबाई गोमाजी, शांता फत्तेलाल, छन्नुलाल बिसराम, तरासन भंडारी ने वृद्धा पेंशन एवं चेतनबाई जियालाल ने कन्या अभिभावक पेंशन के लिए करीब 6 माह पहले आवेदन किया है। लेकिन नगर परिषद ने इन हितग्राहियों के आवेदन पर अब तक कार्रवाई पूरी नहीं की है। वृद्ध हितग्राही 60 साल की उम्र में नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। इन सभी हितग्राहियों ने एसडीएम, कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए तत्काल पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सरकार सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्त आर्थिक सहायता, कन्या अभिभावक पेंशन योजना सहित अन्य तमाम प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित होती है। ग्रामीण अंचलों में ग्राम सचिव के पास हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी है, वहीं नगर में नगर परिषद के माध्यम से हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है, हितग्राहियों को पेंशन दिलाने के लिए पेंशन पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारी भेजनी होती है और इसी काम में लापरवाही बरती जा रही है।