19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर पर अतिक्रमण कर बनाया था ढाबा, प्रशासन ने किया जमींदोज

कोसमी में संचालित हो रहा था ढाबाचाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी का भाई है ढाबा संचालकढाबा संचालक चोरी की घटना के आरोप में जेल में है निरुद्ध

2 min read
Google source verification
नहर पर अतिक्रमण कर बनाया था ढाबा, प्रशासन ने किया जमींदोज

नहर पर अतिक्रमण कर बनाया था ढाबा, प्रशासन ने किया जमींदोज


बालाघाट. नहर पर अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबा को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। शनिवार की शाम करीब 6 बजे प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ढाबा को तोडऩे की कार्रवाई की। ढाबा का संचालन ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत गोंदिया रोड कोसमी में किया जा रहा था। ढाबा संचालक न केवल चोरी की घटना के आरोप में जेल में निरुद्ध है। बल्कि धुरेडी के दिन कोसमी में हुई चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपी योगेश नगपुरे का भाई है।
जानकारी के अनुसार भरवेली थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना में शामिल आरोपी पप्पू उर्फ भुनेश्वर नगपुरे अवैध रुप से ढाबा का संचालन कर रहा था। भुनेश्वर ने कोसमी में नहर की जमीन पर अतिक्रमण कर ढाबा का निर्माण किया था। इस मामले में बालाघाट तहसील न्यायालय ने अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस भी जारी किया था। लेकिन अतिक्रमणकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते शनिवार की शाम को प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ढाबा को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। तहसीलदार नितिन चौधरी का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार कर रहा है। शासकीय भूमि पर जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है, उन्हें पहले नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जा रही है।
चाकूबाजी की घटना के आरोपी के घर का भी किया सीमांकन
इधर, धुरेडी के दिन कोसमी निवासी योगेश नगपुरे और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर शिवम सिहोरे नामक युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसका उपचार गोंदिया के अस्पताल में जारी है। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने योगेश नगपुरे, कमलेश सूर्यवंशी और भुरू नगपुरे के खिलाफ धारा 294, 324, 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। घटना के बाद मुख्य आरोपी योगेश नगपुरे के आवास का प्रशासन ने सीमांकन कराया है। जिसमें भवन में कुछेक हिस्सा अतिक्रमण में पाया गया है। जिसे खाली करने का तहसील न्यायालय से नोटिस भी जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि एक या दो दिनों में योगेश नगपुरे के घर में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
पप्पू उर्फ भुनेश्वर नगपुरे नहर की भूमि पर अतिक्रमण कर ढाबा संचालित कर रहा था। तहसील न्यायालय से उसे पूर्व नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उसने अतिक्रमण नहीं हटाया। शनिवार को प्रशासने उसके ढाबा को तोडऩे की कार्रवाई की है। भुनेश्वर नगपुरे हाल ही में चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपी का भाई है।
-नितिन चौधरी, तहसीलदार, बालाघाट