
अधीक्षक और छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले की होगी जांच
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड का मामला
बालाघाट/बिरसा. जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मलाजखंड में संचालित शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में विद्यार्थियों और अधीक्षक के बीच हुए मारपीट के मामले की जांच होगी। पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया। अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को मामले की जांच के निर्देश दिए। इस मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी संभवत: २८ फरवरी को आवासीय विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच करेगी। पत्रिका ने इस खबर का प्रकाशन २४ फरवरी के अंक में किया था। खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है।
जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को सौंप गई है। अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने इस मामले की जांच के लिए मंडल संयोजक बैहर आदिम जाति कल्याण विभाग विशन सिंह बिलखेरे और प्राचार्य हरिशचंद्र मोहबे आवासीय उमावि मलाजखंड को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच कमेटी को सात दिनों के भीतर मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, इस मामले में जांच कमेटी द्वारा २८ फरवरी को मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी आवासीय विद्यालय पहुंचेगी। जहां छात्रों से मामले के बारे में जानकारी लेंगे। वहीं छात्रावास अधीक्षक से भी चर्चा करेंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में कक्षा 6 वीं से लेकर बारहवीं तक के 179 छात्र छात्रावास में रहकर विद्या अध्ययन कर रहे हैं और यहां के अधीक्षक दिलीप मेश्राम है। अधीक्षक की कार्यप्रणाली से विद्यार्थी असंतुष्ट है।
विदित हो कि आवासीय विद्यालय में १९ फरवरी की रात्रि में भोजन के बाद करीब ९ से ९.३० बजे के बीच बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों से अपनी थाली रखवाने को लेकर अधीक्षक और विद्यार्थियों के मध्य शुरू में हॉट-टॉक हुआ। इसके बाद वाद विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रावास अधीक्षक दिलीप मेश्राम ने उत्तेजित होकर विद्यार्थियों से मारपीट कर दी। इसी दौरान अधीक्षक ने कक्षा बारहवीं के छात्र अमित तेकाम को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। जिससे नाराज होकर विद्यार्थियों और अधीक्षक के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी दौरान वहां मौजूद किसी छात्र ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब वाायरल हो रहा है। हालांकि, पूर्व में आवासीय विद्यालय के प्राचार्य हरिश्चंद्र मोहबे ने मामले की प्रारंभिक जांच भी कर ली थी। जिसमें दोनों पक्षों की गलती बताई गई थी। जबकि वायरल वीडियो के अनुसार अधीक्षक दिलीप मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को डांट-फंटकार लगाते हुए डराते धमकाते हुए मारपीट करने और छात्रों के साथ धक्का-मुक्की होने का मामला सामने आया था।
इनका कहना है
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में छात्रों और अधीक्षक के बीच हुए मारपीट के मामले में कलेक्टर से जांच के निर्देश मिले हैं। प्रकरण की जांच करने के लिए मंडल संयोजक बैहर आदिम जाति कल्याण विभाग और छात्रावास के प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि दोषी कौन हैं?
-शिव गोविंद मरकाम, अपर कलेक्टर, बालाघाट
Published on:
28 Feb 2022 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
