17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झंडा ऊंचा रहे हमारा से गुंजयमान हुआ शहर

नगर में निकाली गई विशाल तिरंगा रैलीनगर का माहौल हो गया देश भक्ति पूर्णभारत विकास परिषद व सहयोगी संगठन का आयोजनभारत माता बनी वेदंाशी के साथ सेल्फी लेने की दिखी होड़   https://fb.watch/eYNG3FgBV0/

less than 1 minute read
Google source verification
झंडा ऊंचा रहे हमारा से गुंजयमान हुआ शहर

झंडा ऊंचा रहे हमारा से गुंजयमान हुआ शहर

https://fb.watch/eYNG3FgBV0/

वारासिवनी. नगर में बुधवार को भारत विकास परिषद व अन्य सहयोगी संगठनों के आह्वान पर विशाल तिरंगा सम्मान पद यात्रा निकाली गई। जिसमें खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगरवासियों ने शामिल होकर आजादी के अमृत महोत्सव को पूर्ण देशभक्ति के साथ मनाया। जगह-जगह चौक पर दिए जलाकर भी एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नन्ही बालिका वेदांशी सुधीर शर्मा ने भारत माता का प्रतीक बनकर सभी को प्रभावित किया।
नगर के दीनदयाल चौक से मुख्य मार्ग होते हुए स्थानीय गोलीबार चौक यह तिरंगा रैली पहुंची। वहां से जय स्तंभ चौक होते हुए पुन: दीनदयाल चौक पहुंची। तिरंगा रैली में देशभक्ति के गीतों पर जगह-जगह नृत्य करके आजादी की सालगिरह की खुशिया मनाते लोग देखे गए। कार्यक्रम में श्याम बैंड पार्टी के मधुर संगीत ने सभी को नृत्य करने पर मजबूर भी कर दिया।
भारत विकास परिषद के साथ पंतजलि योग समिति, महावीर इंटरनेशनल, विद्या भारती, स्नेह फाउडेंशन, आमेय शक्ति, गायत्री परिवार, व्यापारी परिवार आदि संगठनों के संयुक्त आह्वान पर तिंरगा रैली का आयोजन किया गया था। इसी तरह गोलीबार चौक में भाजपा महिला मोर्चा, बाबा आंबेडकर चौक में आमेय शक्ति, जय स्तंभ चौक पर स्नेह फाउंडेशन, महावीर इंटरनेशनल, दिनदयाल चौक पर पंतजलि योग समिति के द्वार 75 वीं सालगिरह पर 75 दीपक प्रज्जवलित किए।
यह रहे शामिल
रैली मे विधायक प्रदीप जायसवाल, स्मिता जायसवाल, डॉ जयश्री अरोरा, नपा अध्यक्ष सरिता मनोज दंादरे, उपाध्यक्ष प्रीति शिव, पार्षद में मधु जायसवाल, डाली ऐड़े, ललिता ठाकरे, रितू खरे, दीपा रूसिया, पूनम झा, नीतू अग्रवाल, तुलसी शर्मा, किरण शर्मा, वर्षा सोनी, तनू हेडाउ, नेहा चौहान, डॉ स्मिता ताथोड़, उमा अले, उषा अरोरा, संध्या पटेल, अनु अग्रवाल, शीतल अरोरा, विजय सुराना, अरमान खान, राहुल अरोरा, अमन पटेल, लोकचंद ठाकरे, प्रदीप श्रीवास्तव, भेजेन्द्र चौधरी, जसंवत पटले, अमित येरपुडे आदि उपस्थित रहे।