24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर नहीं भटक रहे मरीज

। मॉयल नगरी तिरोड़ी के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में बीते दो माह से चिकित्सक का पद रिक्त है,  इस कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Yadav

Sep 19, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट/कटंगी। मॉयल नगरी तिरोड़ी के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में बीते दो माह से चिकित्सक का पद रिक्त है, इस कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है और वे उपचार के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। गंभीर बीमारी से परेशान मरीज उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे हैं या फिर निजी अस्पतालों में महंगा ईलाज करवाने को मजबूर है। ग्रामीण काफी समय से अस्पताल में चिकित्सक की नियुक्ति शीघ्र करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि इस पुरे मामले में उदासीन रवैए अपनाए हुए हैं।
गौरतलब हो इसी माह 15 सितबंर को ग्रामीण अस्पताल के सामने बैठकर आंदोलन की तैयारी कर चुके थे। लेकिन कलेक्टर के आश्वासन के बाद यह आंदोलन रद्द किया गया था।
पुन: आंदोलन की तैयारी
तिरोड़ी सरपंच आंनद बरमैया ने बताया प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में चिकित्सक नहीं होने से तिरोड़ी वासियों को स्वास्थय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा अस्पताल पर आश्रित अन्य ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीण बिना उपचार के लौट रहे हैं। उन्होंने बताया गत दिनों कलेक्टर ने अस्पताल में चिकित्सक की वैकिल्पक व्यवस्था करने की बात कहीं थी जो अब तक नहीं हो पाई है। ऐसे में ग्रामीण फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग