24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान श्रीराम के दर्शन पाने की राह हुई आसान-

बालाघाट से होकर रवाना होगी 05 अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेने10 फरवरी को बालाघाट पहुंचेगी पहली आस्था ट्रेन12, 13, 14 और 15 फरवरी को भी होगा आवामन

2 min read
Google source verification
bandukai_station_news.jpg


बालाघाट. भगवान श्रीराम पर आस्था रखने वाले जिले के श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए उनकी राह आसान होने वाली है। इसके लिए मोदी सरकार अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेने चलाए जाने का निर्णय है। इसके लिए समय सारणी भी रेलवे विभाग ने जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जिले से पांच आस्था स्पेशल ट्रेनों का गुजरना होगा।
जानकरी के अनुसार 22 जनवरी को भगवान रामलला की अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्त दर्शन करने पहुंचने लगे हैं। इसी को लेकर मोदी सरकार ने भक्तों के लिए देश भर में आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। इनमें 5 आस्था स्पेशल ट्रेन बालाघाट से होकर अयोध्या के लिए रवाना होगी।
10 फरवरी को आएगी पहली ट्रेन
रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन के अनुसार पहली आस्था स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06154 कोयंबटूर से 08 फरवरी को रवाना होगी, जो 10 फरवरी की अलसुबह 2.02 मिनट पर बालाघाट पहुंचेगी। यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन अयोध्या गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06158 कोचिवली से 9 फरवरी को रवाना होकर 11 फरवरी को अल सुबह 2.02 बजे बालाघाट, ट्रेन क्रमांक 06151 त्रिपुरा से 11 फरवरी को रवाना होकर 12 फरवरी को 2.02 बजे बालाघाट, ट्रेन क्रमांक 06152 इरोड़ से 11 फरवरी को रवाना होकर 13 फरवरी को 2.02 बजे बालाघाट, ट्रेन क्रमांक 06153 सेलम से 12 फरवरी को रवाना होकर 14 फरवरी को 2.02 बजे बालाघाट और 06154 टे्रन कोयंबटूर से रवाना होकर 15 फरवरी को 2.02 बजे बालाघाट पहुंचेगी।
वापस लौटने भी मिली ट्रेनें
अयोध्या से वापसी ट्रेन क्रमांक 06154 अयोध्या से 12 फरवरी को रवाना होकर 13 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06158 अयोध्या से 13 फरवरी को रवाना होकर 14 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट, 06151 अयोध्या से 15 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट, 06152 अयोध्या से 15 फरवरी को रवाना होकर 16 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट, 06153 अयोध्या से 16 फरवरी को रवाना होकर 17 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट और 06154 अयोध्या से 17 फरवरी को रवाना होकर 18 फरवरी को प्रात: 7.20 बजे बालाघाट पहुंचेगी।
मोदी सरकार का जताया आभार
जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने अयोध्या में बने भव्य राममंदिर के दर्शनार्थ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन के नाम से प्रारंभ इस सुविधा के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देश के पांच सौ वर्षो बाद अयोध्या में भगवान रामलला को विराजमान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन समर्पित की है। ताकि देश का हर नागरिक आस्था स्पेशल ट्रेन से भगवान रामलला के पूज्यनीय स्थल का दर्शन कर सकें। जिसका लाभ बालाघाट से अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी मिलेगा।
वर्सन
देश के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होकर बालाघाट से गुजरने वाली इस आस्था ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकिट बुक करानी होगी। इसको लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है। इसके लिए हम मोदी सरकार का आभार जताते हैं।
मोनिल जैन, जेडआरयूसी सदस्य