कटंगी क्षेत्र के सुदूर पठार अंचल के ग्राम गोरेघाट सहित करीब आधा दर्जन अन्य ग्रामों में भारतीय दूरसंचार निगम (बीएसएनएल) की ब्राडबैंड सेवा पिछले 6 महीने से ढप्प पड़ी है। उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट सेवा के प्रभावित होने से काफी असुविधाएं हो रही है। लेकिन विभाग आम जन की इस समस्या पर गंभीर नहीं है। उपभोक्ताओं की माने तो शिथिल सेवा के चलते गोरेघाट में अब उपभोक्ताओं की संख्या मात्र 6 रह गई है, जबकि प्रांरभ में 170 लोगों ने कनेक्शन करवाया था।