18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंद उत्सव में स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

नगरपालिका परिसर में दो दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन १७ जनवरी को किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

आनंद उत्सव में स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बालाघाट. नगरपालिका परिसर में दो दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन १७ जनवरी को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, समाजसेवी कांतीलाल कोचर, नपा सीएमओ गजानन नाफड़े, पार्षद शफकत खान, रामलाल बिसेन, रामभाऊ पंचेश्वर की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। इस दौरान महात्मागांधी नपा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य, रिकाडिंग डांस व गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस दौरान नपाध्यक्ष धुवारे ने कहा कि शासन द्वारा आनंद उत्सव प्रारंभ किया था। जिसके चलते दो दिवसीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद का आयोजन किया गया है। वहीं पार्षद शफकत खान ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खुशी कितनी महत्वपूर्ण है, वो किस पल को किस तरीके से जी सकता है, खुशी को कितना एहसास कर सकता है परिवार में रहकर, स्कूल में रहकर, सार्वजनिक जीवन में बहुत सारी सोच बदलती है जो खुशी का एहसास होता है वह छोटी छोटी चीजों में निकलता है उसी कल्पना को साकार करने आनंद उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।