
बालाघाट/लालबर्रा. लोकायुक्त पुलिस ने किसान से धान खरीदी करने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते सेवा सहकारी समिति मोहगांव के लेखापाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं लेखापाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उसे मुचलके पर जमानत में छोड़ दिया गया है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने यह कार्रवाई लालबर्रा मुख्यालय लगभग 15 किमी दूर स्थित स्थित ग्राम पंचायत मोहगांव (ध.) अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केन्द्र में शुक्रवार की सुबह करीब ११.३० बजे की है।
जानकारी के अनुसार कृषक सीताराम नगपुरे द्वारा 16 नवम्बर को धान बेचने के लिए सोसायटी लेकर गया था। सोसायटी में पदस्थ लेखापाल ऋषभलाल दशरिए द्वारा धान में बदरा होने की बात कहकर उसे रिजेक्ट कर दिया। वहीं 7000 हजार रुपए लाना, तब धान को तौलकर बिकवाने की बात कही। जिसके बाद प्रथम किस्त चार हजार रुपए शिकायतकर्ता कृषक सीताराम नगपुरे द्वारा लेखापाल को दिए। शेष तीन हजार रुपए के लिए लेखापाल द्वारा उसे परेशान किए जाने लगा। परेशान होकर पीडि़त किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत बालाघाट व लोकायुक्त पुलिस जबलपुर से की। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब ११.३० बजे सेवा सहकारी समिति मोहगांव पहुंची। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, टीआई स्वप्निल दास, आस्कर किन्डो, आरक्षक सागर, राकेश, अमित इस टीम में शामिल थे। कृषक द्वारा जब रिश्वत के तीन हजार रुपए लेखापाल को दिए गए, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं आवश्यक कार्रवाई कर मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया।
इनका कहना है
आपसी रंजिश के कारण मुझे फंसाया गया है। शुक्रवार को जो रुपए दिए गए थे, वह खाद के लिए कृषक सीताराम से लिया गया था। मेरे द्वारा किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली गई है।
-ऋषभलाल दशरिये, लेखापाल
प्रत्येक किसानों से लेखापाल द्वारा खरीदी केन्द्र पर रुपए की मांग की जाती है। रुपए देने के बाद भी अनेक किसान सामने नहीं आते है। वहीं शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी, इस कारण लोकायुक्त को यह शिकायत की गई है।
-सीताराम नगपुरे, पीडि़त कृषक
कृषक सीताराम नगपुरे द्वारा लेखापाल के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें उसने कम्प्यूटर खराब होने के कारण जल्द धान खरीदी किए जाने के एवज में 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर टीम द्वारा तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को लेखापाल को गिरफ्तार किया गया है।
-दिलीप झरवड़े, डीएसपी लोकायुक्त जबलपुर
Published on:
15 Dec 2017 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
